मनोरंजन

Akshay Kumar के नाम पर महिला से धोखाधड़ी का प्रयास, फिल्म में रोल दिलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

डेस्क। जुहू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 03 अप्रैल को आरोपी प्रिंस कुमार राजन और अंजनी कुमार सिन्हा ने अपने मोबाइल फोन से पूजा आनंदानी को फोन किया और उसे झूठ बताया कि उसका नाम रोहन मेहरा है और वह अभिनेता अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स से बोल रहा है, जबकि वह प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स में काम नहीं कर रहा था। उसने महिला को यहां काम दिलाने का झांसा दिया। इसके साथ कुछ रुपयों की डिमांड भी की।


आरोपी सिन्हा ने पूजा आनंदनी से कहा कि वह उसकी एक अच्छी प्रोफाइल फोटो चाहता है और वह फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के फोटोग्राफर से उसकी फोटो खींचवाएगा, जिसके लिए उसने छह लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने पूजा आनंदनी से कहा कि उसकी प्रोफाइल फोटो लेने के बाद उसे एक फिल्म कंपनी में नौकरी मिल जाएगी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूजा आनंदनी को बताया कि निर्भया पर फिल्म बन रही है। इसके लिए उनका चयन होना है। इसके बाद उन्होंने उन्हें मिलने के लिए जुहू बुलाया। दूसरी मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के फोटोग्राफर से उस महिला की तस्वीर लेने को कहा। इसके बाद तीसरी मीटिंग जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में हुई। जहां आनंदनी ने पहले ही पुलिस बुला ली थी और उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

Next Post

दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस-आप, मगर फोकस अपनी-अपनी सीटों पर

Thu Apr 11 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में दिल्ली (Delhi) में भाजपा (BJP) को हराने के लिए मिलकर चुनाव लड़ रहीं इंडिया गठबंधन (India alliance) की कांग्रेस (Congress) व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचार के मामले में अपने हिस्से में आई सीटों पर ही फोकस कर रही हैं। दोनों पार्टियों ने […]