भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक गंभीर साइबर ठगी (Cyber fraud) का मामला सामने आया है, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए आम नागरिकों से ठगी की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में AIIMS प्रशासन ने मंगलवार शाम एक औपचारिक चेतावनी जारी की है.
AIIMS भोपाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नाम से नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाई है. इन प्रोफाइल्स के जरिए पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और फिर अलग-अलग बहानों से उनसे पैसे की मांग की जा रही है. बीते दो दिनों में प्रो. अजय सिंह के नाम से कम से कम तीन फेक प्रोफाइल बनाए जाने की जानकारी सामने आई है.
प्रो. अजय सिंह ने स्वयं इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उनके नाम का दुरुपयोग कर ऐसा किया गया हो. पूर्व में भी कई बार फर्जी प्रोफाइल बना कर लोगों को ठगा गया है. उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी रिक्वेस्ट या संदेश पर विश्वास न करने की अपील की है.
AIIMS भोपाल ने साइबर ठगी को रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों को सूचना दी है और इस मामले की जांच की जा रही है. संस्थान ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved