इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लॉकडाउन में पुलिस अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास


झारखंड का गिरोह सक्रिय, अभी तक केस नहीं
इंदौर।  फर्जी फेसबुक आईडी (fake Facebook ID) बनाकर ठगी (fraud)  के मामले यूं तो आए दिन सामने आते हैं, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) में ठगोरे पुलिस अफसर, विधायक और नामी लोगों को लगातार टारगेट कर रहे हैं। उनकी फर्जी फेसबुक आईडी (fake Facebook ID) बनाकर ठगी की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक ऐसे किसी भी मामले में केस दर्ज नहीं करवाया गया है। बताते हैं कि यह काम झारखंड का गिरोह कर रहा है।


लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए साइबर ठगोरे लगातार अब पुलिस अफसरों को निशाना बना रहे हैं। शहर में ही पहले एडीजी वरुण कपूर (ADG Varun Kapoor) की फर्जी आईडी बनाने का मामला आया, फिर एसपी महेशचंद्र जैन का। इसके अलावा एसपी अरविंद तिवारी का भी मामला सामने आया है। ये सभी जानकार हैं, इसलिए इन लोगों ने तुरंत लोगों को मैसेज कर जानकारी दी कि इस तरह मेरे नाम से कोई मदद मांगे तो न करें। किसी ने फर्जी आईडी (fake ID) बना ली है। इसके अलावा कुछ दिन पहले विधायक और कुछ और अफसरों के नाम से भी इस तरह की फर्जी आईडी (fake ID) बनाकर उनकी फोनबुक के लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगे गए थे। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे झारखंड का ही गिरोह है। पहले वह डॉक्टर, इंजीनियर, उघोगपतियों को निशाना बना रहा था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) में देखने में आ रहा है कि वह अब अफसरों के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे मामलों में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। इसके चलते फेसबुक से जानकारी नहीं निकाली जा सकी है। हालांकि पुलिस अफसरों (police officers) का कहना है कि यह झारखंड का ही गिरोह है, जो कुछ मामलों में पश्चिम बंगाल से भी ऑपरेट कर रहा है।

Share:

Next Post

IMD की इन तस्‍वीरों के जरिए देखिए, कैसे उड़ीसा की ओर बढ़ रहा है तूफान 'यास'

Tue May 25 , 2021
डेस्‍क। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहने की संभावना जताई है। 26 मई की सुबह इसके उत्‍तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने का अनुमान है। ‘यास’ […]