विदेश

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव, स्कूल समारोह में हुए थे शामिल 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को हुई कोरोना जांच में इसकी पुष्टि हुई है। खतरे वाली बात यह है कि शुक्रवार को ही वह सिडनी के एक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस सेरेमनी में करीब 1000 लोग पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीएम मॉरिसन में कोरोना की पुष्टि एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री के दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ चुके हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने कहा है कि उन्हें आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद स्कॉट मॉरिसन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। छह दिन बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में 1360 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि, मंगलवार को 804 कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Share:

Next Post

भारतीय मूल की लीना नायर बनी फ्रांसीसी कंपनी शनैल की सीईओ

Wed Dec 15 , 2021
लंदन। दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों(Indians) का दबदबा बढ़ता जा रहा है, पहले पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ट्विटर द्वारा सीईओ (Twitter CEO) बनाए जाने के बाद फ्रांस की लग्जरी ग्रुप शनैल (French luxury group Chanel) ने भारतीय लीना नायर(Indian Leena Nair) को लंदन (London) में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (global chief executive) […]