विदेश

भारतीय मूल की लीना नायर बनी फ्रांसीसी कंपनी शनैल की सीईओ

लंदन। दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों(Indians) का दबदबा बढ़ता जा रहा है, पहले पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ट्विटर द्वारा सीईओ (Twitter CEO) बनाए जाने के बाद फ्रांस की लग्जरी ग्रुप शनैल (French luxury group Chanel) ने भारतीय लीना नायर(Indian Leena Nair) को लंदन (London) में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (global chief executive) नियुक्त किया है।
लीना नायर ने ट्वीट किया कि मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल का वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। साथ ही कहा कि मैं शनैल के लिए बहुत प्रेरित हूं। 
लीना नायर प्रसिद्ध उन भारतीय मूल के व्यक्तियों की लीग में शामिल हो गईं हैं जो पहले से ही ग्लोबल कंपनियों में शीर्ष पदों पर हैं। इनमें गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष सत्य नडेला और पराग अग्रवाल हैं जो अभी- अभी ट्विटर के सीईओ बने हैं।



यूनिलीवर में कार्यरत थीं लीना
नायर ने फैशन की दिग्गज कंपनी शनैल के सीईओ में शामिल होने के लिए यूनिलीवर से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मैं यूनीलीवर में अपने लंबे करियर के लिए आभारी हूं, जो 30 साल से मेरा घर है। इसने मुझे वास्तव में उद्देश्य से संचालित संगठन में सीखने, बढ़ने और योगदान करने के कई अवसर दिए हैं। लीना यूनिलीवर में बतौर चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर थी।

कोल्हापुर में रहीं, एक्सएलआरआई की गोल्ड मेडलिस्ट
लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है। सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से लीना ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली। यहां लीना अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं।

Share:

Next Post

भ्रष्टाचार जांच : सचिन वाजे के बयान के बाद मामले में नया मोड़, अनिल देशमुख को पैसे देने से किया इनकार

Wed Dec 15 , 2021
मुंबई । मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ लगाए गए करोड़ों रुपये वसूली के आरोप की जांच मामले में सचिन वाजे (Sachin Waje) के बयान के बाद नया मोड़ आ सकता है। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने चांदीवाल आयोग […]