इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

एमआर-12 का काम शुरू करेगा प्राधिकरण

  • एबी रोड से रेलवे क्रासिंग तक बनेगी फोरलेन, अपने हिस्से पर शुरू करवाया निर्माण कार्य

इन्दौर। प्राधिकरण ने आरई-2 ( RE-2) के अपने हिस्से का निर्माण (Construction) कार्य शुरू करवा दिया है। कनाडिय़ा (Kanadiya) से भिचौली (Bhicholi)  के हिस्से को प्राधिकरण बनवाएगा, जबकि इसका आधा हिस्सा नगर निगम बेटरमेंट ( Municipal Corporation Betterment) चार्ज लेकर बना रहा है और सम्पत्तिधारकों को नोटिस भी जारी किए हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण एमआर-12 (MR12) के एक किलोमीटर के हिस्से के निर्माण कार्य को भी शुरू करने जा रहा है। एबी रोड से लेकर रेलवे क्रासिंग तक फोर लेन सडक़ का निर्माण किया जाएगा। वैसे तो मास्टर प्लान में एमआर-12 60 मीटर यानी 200 फीट चौड़ी है, मगर फिलहाल प्राधिकरण फोर लेन का निर्माण करेगा। इसके लिए बोर्ड से लगभग 4 करोड़ रुपए का टेंडर भी पिछले दिनों मंजूर किया गया।


इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) पर मास्टर प्लान से लेकर प्रमुख रोड निर्माण की भी जिम्मेदारी है, मगर बीते 40 सालों में ये महत्वपूर्ण सडक़ें ही पूरी तरह से नहीं बन सकी। कई एमआर भी अधूरे पड़े हैं, जिसमें एमआर-12 भी महत्वपूर्ण है, जो कि बायपास से उज्जैन रोड पर भौंरासला तक बनना है। इसके लिए प्राधिकरण ने पूर्व में योजना 177 घोषित की थी, मगर लैंड पुलिंग के चलते निरस्त हो गई और अब उस पर टीपीएस घोषित की गई है। भौैंरासला, शकरखेड़ी, कुमेर्डी, भांग्या, तलावलीचांदा और अरण्ड्या की जमीनें योजना में शामिल रही। प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक अभी एमआर-12 का एक हिस्से का काम शुरू किया जा रहा है, जो कि एबी रोड से रेलवे क्रासिंग तक फोर लेन में बनाया जाएगा। इसमें अधिकांश जमीन कांकड़ की यानी सरकारी (Government)  ही है। इसके लिए लगभग 4 करोड़ रुपए का टेंडर भी प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूर कर दिया है। 1 किलोमीटर का यह हिस्सा रहेगा। इसी तरह पिछले दिनों आरई-2 के प्राधिकरण के हिस्से पर भी निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। 1.7 किलोमीटर कनाडिय़ा से भूरी टेकरी होते हुए भिचौली तक सडक़ का निर्माण प्राधिकरण द्वारा और आधे हिस्से में सडक़ का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने पिछले दिनों आरई-2 में आने वाले जमीन मालिकों को नोटिस जारी करवाए हैं, जिनसे बेटरमेंट चार्ज लिया जाएगा, जबकि प्राधिकरण अपने हिस्से के आरई-2 का निर्माण गैर योजना मद से कर रहा है।

Share:

Next Post

HDFC बैंक Paytm के साथ मिलकर लॉन्च कर रहा नया क्रेडिट कार्ड, मिलेगा बड़ा फायदा; जानें डिटेल्स

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) प्रमुख ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम (Paytm) के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की बिक्री शुरू करेगी. कंपनी त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले क्रेडिट कार्ड जारी करेगी. बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि क्रेडिट कार्ड वीजा (Credit card visa) द्वारा संचालित होंगे […]