भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कल ऑटो रिक्शा, कार-जीप बाजार में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

  • धनतेरस पर पुलिस ने किए विशेष इंतजाम

भोपाल। धनतेरस त्योहार के मौके पर गुरुवार को पुराने शहर के प्रमुख बाजार (जुमेराती, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में बड़े पैमाने पर खरीदार पहुंचेंगे। लोगों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत गुरुवार को सुबह से ही लोडिंग वाहन/ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
करोंद, डीआइजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन भोपाल टॉकीज चौराहे से बाल विहार मैदान में पार्क किए जा सकेंगे। भारत टॉकीज की ओर से आने वाले सभी दोपहिया/चार पहिया वाहन सेंट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क किए जा सकेंगे। संगम टॉकीज मजार की ओर से सब्जी मंडी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन सब्जी मंडी के खाली स्थान में पार्क किए जा सकेंगे। बाजार में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहन भी निर्धारित स्थल में ही पार्क किए जा सकेंगे। आम रोड पर खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

एग्जिट पोलः साख पर सवाल

Wed Nov 11 , 2020
– योगेश कुमार गोयल बिहार विधानसभा चुनाव के फैसले के बाद चुनाव परिणाम के पूर्वानुमानों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकतर सर्वेक्षणों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुवाई में बिहार की अगली सरकार बनने का एकतरफा अनुमान लगाया गया था। 15 साल के नीतीश-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ मतदाताओं ने भारी नाराजगी […]