इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विमानन मंत्री सिंधिया 9 को इंदौर आकर एयरपोर्ट की व्यवस्थाएं देखेंगे

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक भी लेंगे

इन्दौर। प्रदेश में पहली बार इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा है। मेहमानों की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर भी सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं।   इसी क्रम में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 दिसंबर को इंदौर आएंगे।


सिंधिया इंदौर आने के बाद सबसे पहले एयरपोर्ट का ही निरीक्षण करते हुए आयोजनों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे और एयरपोर्ट के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सिंधिया ने हाल ही में इन आयोजनों के लिए एयरपोर्ट पर सौंदर्यीकरण सहित अन्य कामों के लिए पांच करोड़ की राशि भी मंजूर की है। इसके तहत क्या काम होंगे, वे इसकी जानकारी भी लेंगे। इसके बाद वे शहर में अधिकारियों के साथ दोनों कार्यक्रमों के संबंध में बैठक करते हुए जानकारी लेंगे, क्योंकि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आने वाले हैं। इसे देखते हुए मेहमानों की सुविधा के साथ ही सुरक्षा पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है। सिंधिया के दौरे से पहले आज जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी दिन में एयरपोर्ट पर कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो के बाद हाथ से हाथ जोड़ो

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्ली।  भारत जोड़ो के बाद कांग्रेस देशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी। 26 जनवरी को राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में झंडा फहराकर इसका समापन होगा। इसके बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। […]