देश

बलिया के अयूब मिस्त्री ने जुगाड़ से तैयार कर दिया देसी ‘ऑक्सीजन प्लांट’

बलिया । ‘जितना मोहब्बत ईमान से उतना मोहब्बत हिन्दुस्थान से…’। बलिया के अयूब मिस्त्री (Ayub Mistry  Ballia) ने इसी जज्बे के साथ ऑक्सीजन बनाने वाली देसी मशीन (Home machine) तैयार कर दिया है। जुगाड़ से तैयार इस देसी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर (Oxygen concentrator) को उन्होंने जिला अस्पताल को देने की पेशकश सीएमओ से की है।

शहर से सटे परमंदापुर के रहने वाले अयूब मिस्त्री बहेरी में तकरीबन चालीस सालों से मोटर गैराज चलाते हैं। गाड़ियों के उम्दा मिस्त्री के रूप में पूरे पूर्वांचल में विख्यात अयूब मिस्त्री भारतीय संस्कृति के भी ध्वजवाहक हैं। प्रत्येक पंद्रह अगस्त व 26 जनवरी को अपने जुगाड़ से तैयार टैंक व तोपों की झांकी शहर में निकालते हैं। जिसे देखने लोगों की भीड़ जुट जाया करती है।



अयूब मिस्त्री बताते हैं कि बीस दिन पहले एक व्यक्ति ऑक्सीजन रेग्युलेटर के लिए मेरे पास इस आस में आया कि शायद मैं किसी जुगाड़ से तैयार कर दे दूंगा। मैंने किसी तरह उसके लिए रेग्युलेटर का इंतजाम कर दिया था। उस इंसान की आंखों में ऑक्सीजन के लिए तड़प देख मैंने उसी दिन तय किया कि ऑक्सीजन का यंत्र मुझे भी तैयार करना चाहिए। इसके बाद वाहनों में हवा भरने के लिए प्रेशर टैंक को मैंने देसी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के रूप में तैयार करने में जुट गया।

कहा कि बीस दिन लगातार मेहनत के बाद देश का पहला देसी ऑक्सीजन प्लांट तैयार है। इसमें पांच कुंतल ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। जो पांच घंटे में भरेगा। वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को चार चरणों में फिल्टर करके मरीजों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस देसी मशीन से एक साथ छह लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सकता है। यदि हॉस्पिटल के पाइप लाइन से सप्लाई किया जाए तो एक साथ बीस मरीजों को दिया जा सकता है।

अयूब मिस्त्री ने कहा कि मैंने अपनी ऑक्सीजन मशीन के बारे में सीएमओ को बता दिया है। यदि वे इसे स्वीकार करेंगे तो मैं जिला अस्पताल के लिए सहर्ष देने के लिए तैयार हूं। क्योंकि मैं अपने रहते किसी इंसान को ऑक्सीजन के लिए मरते नहीं देखना चाहता। अयूब मिस्त्री की इस जुगाड़ वाली पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। एजेंसी

Share:

Next Post

इटालियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची गरबाइन मुगुरुजा   

Thu May 13 , 2021
रोम। स्पेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा (Garbine Muguruza) ने इटालियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व के 12वें नम्बर की खिलाड़ी मुगुरुजा ने वर्षा बाधित अपने पहले दौर के मैच में रोमानिया की पैट्रिका मारिया टिग को 6 -1, 6 -2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। […]