मनोरंजन

Ayushmann Khurrana ने कही दिल छू लेने वाली बात, बोले- भाषाएं चाहे अनेक हों पर दिल एक होना चाहिए


मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आने की वजह से आयुष्मान इसका जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। यह फिल्म कई मुद्दो पर बात करती हैं जिसमें से एक भाषा भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने भाषा को लेकर अपने विचार लोगों से साझा किए।

एएनआई को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, ‘हम वास्तव में एक भाषा को सबसे आगे नहीं रख सकते… भारत वह देश नहीं है। हमारे पास कई भाषाएं, धर्म, क्षेत्र, समुदाय और जातियां हैं। प्रत्येक भाषा समान रूप से महत्वपूर्ण है। हमें अपने राष्ट्र की प्रत्येक भाषा को समान महत्व देना चाहिए।’ एक्टर के मुताबिक विभिन्न भाषाओं के बावजूद सबका दिल एक होना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘भाषा चाहे अनेक हैं पर लोगों का दिल एक होना चाहिए।’ विशेष रूप से ऐसे देश में जहां हर कुछ किलोमीटर पर संस्कृति और भाषा में बदलाव देखने को मिलता है। बता दें कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ भाषा के आधार पर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है।


बता दें कि पिछले महीने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें भाषा विवाद की एक झलक देखने को मिली थी। ट्रेलर के इस सीन में आयुष्मान कार में बैठकर एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वह उस आदमी से पूछते हैं कि आपको क्यों लगता है कि वह उत्तर भारत से हैं। इस पर वह शख्स कहता है कि उनकी हिंदी साफ है शायद इसलिए। इस आयुष्मान सवाल करते हैं कि हिंदी तय करती है कि कौन उत्तर और कौन दक्षिण से है? आयुष्मान के इस सवाल का वह शख्स कोई जवाब नहीं दे पाता।’

गौरतलब है कि 27 मई को रिलीज होने वाली ‘अनेक’ का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। इसमें आयुष्मान को एक अंडरकवर पुलिस वाले के रूप में दिखाया गया है जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति बहाल करने के मिशन पर है। नागालैंड की रहने वाली मॉडल एंड्रिया केविचुसा इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं।

Share:

Next Post

गर्ल्स होस्टलों में लड़कियों का डाटा तैयार कर रही पुलिस

Wed May 25 , 2022
इंदौर।  शहर के होस्टलों (Hostels) में होने वाली छेड़छाड़ (molestation) को रोकने और महिलाओं (women) की सुरक्षा ( security) के लिए पुलिस (police) होस्टलों में रहने वाली लड़कियों (girls) का डाटा तैयार कर रही है। तीन दिनों से होस्टलों (hostels) में जाकर महिला डेस्क की अधिकारी जांच में जुटी हैं। डीसीपी आरके सिंह (DCP RK […]