देश

आजम खान की तबीयत बिगड़ी, है ऑक्सीजन सपोर्ट पर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता (Samajwadi Party) और सांसद(MP) आजम खान( Azam Khan) की तबीयत फिर बिगड़ गई है. आजम खान ( Azam Khan) को ऑक्सीजन(Oxygen) पर रखा गया है. मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सीटी स्कैन(CT Scan) के बाद आजम खान के लंग्स में फाइब्रोसिस (Fibrosis in the lung)नामक रोग की शिकायत मिली है. साथ ही साथ कैविटी भी पाई गई है, जिसके चलते उनका ऑक्सीजन सपोर्ट(Oxygen support) बढ़ाया गया है.
फाइब्रोसिस एक ऐसी स्थिति है जो फेफड़ों में जख्म और अकड़न का कारण बनती है. इसके चलते शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे कारण सांस लेना में दिक्कतें होती हैं. इसके चलते दिल संबंधी विकार और अन्य जटिलताएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.



सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत गंभीर है और वह क्रिटिकल केयर मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखरेख में रखे गए हैं. वहीं, उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्लाह खान की स्थिति स्टेबल है. हालांकि उन पर भी सीसीएम के डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि आजम खान 1 मई को सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे भी मेंदाता में भर्ती हैं.
आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जा करने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता संग जेल में ही बंद थे.

Share:

Next Post

Corona Vaccine: निजी अस्पतालों के लिए आपदा में अवसर बना टीकाकरण

Tue May 25 , 2021
  नई दिल्ली। देश (India) में वैक्सीन (Vaccine) की कमी के चलते टीकाकरण (Vaccination) 30 दिन में ही 50 फीसदी नीचे आ चुका है। राज्यों को वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है लेकिन मैक्स (Max), अपोलो (Apolo), फोर्टिस सहित तमाम निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की कमी भी नहीं है। इन अस्पतालों […]