क्राइम देश

आजमगढ़: प्रधानपति की गोली मारकर हत्या, गांव में पुलिस बल तैनात 

आजमगढ़। जिले गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अमौड़ा गांव के प्रधानपति की बदमाशों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया। चुनावी रंजीश में हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। देर रात कई घंटे की मशक्कत के बाद भारी पुलिस बल ने किसी तरह शव को अपने कब्जे में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव की निर्वतमान प्रधान अर्चना राय के पति मनीष राय सोमवार की रात को एक निजी स्कूल के समीप ईट-भठ्ठे पर बैठे थे। रात करीब नौ बजे वह भठ्ठे से जाने के लिए जैसे ही खड़े हुए तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाश भी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली मारकर मनीष राय को घायल कर दिया और फरार हो गये। गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण घायल मनीष को लेकर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहंुचे जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। प्रधानपति की हत्या के बाद गांव में ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गये। जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात करीब एक बजे किसी तरह से आला अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। कुछ वर्ष पूर्व इनके चाचा की भी हत्या हुई थी जिसमें मनीष चश्मदीद गवाह थे। पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहराई के साथ जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एजेंसी

Share:

Next Post

ब्रिस्बेन टेस्ट : पांचवें दिन लंच तक भारत ने 1 विकेट पर 83 रन बनाये, गिल का अर्धशतक

Tue Jan 19 , 2021
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 245 रनों की जरूरत है। शुभमन गिल 64 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।   आज भारतीय […]