देश

सात महीने बाद आजम खान की विधायक पत्नी फातिमा आई जेल से बाहर

सीतापुर। रामपुर अदालत से 34 मामलों में जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की रामपुर सदर सीट से विधायक तथा सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को जेल से रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीतापुर की जेल में रखा गया था। रामपुर की अदालत ने उन्हें सोमवार को 34 मामलों में जमानत दे दी थी।

जमानत मिलने के बाद सोमवार की रात उन्हें रिहा कर दिया गया। जिला जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने आज कहा कि उनकी रिहाई के समय उनके एक पुत्र और उनकी पत्नी आई थीं। रामपुर से सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अब भी बंद हैं। इस मामले अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता भी खत्म हो गई है। वो पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर के स्वार सीट से चुने गये थे।

Share:

Next Post

डीडीसी चुनाव : 223 सीटों के रुझानों में भाजपा 66 सीट पर आगे

Tue Dec 22 , 2020
जम्मू । जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों की मतगणना के रूझान व परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कश्मीर संभाग में अभी तक 15 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें से भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली हैं। जम्मू-कश्मीर की कुल 280 सीटों में से 223 सीटों के सामने आए रुझानों […]