मध्‍यप्रदेश

पीतांबरा शक्तिपीठ पहुंचे बाबा बागेश्वर ने कहा- राम आ गए हैं, कृष्ण भी आएंगे

दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ पहुंचे, जहां उन्होंने माता पीतांबर और धूमावती का पूजन किया. पुरोहित-पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया. पं. धीरेंद्र ने बागेश्वर तीर्थ पर होने वाले विवाह महोत्सव को निर्विघ्न संपन्न कराने की प्रार्थना की. दतिया के पीतांबरा शक्तिपीठ में जैसे ही बागेश्वर बाबा के पहुंचने की जानकारी मिली तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था.

दतिया पहुंचने के बाद बाबा बागेश्वर ने कहा कि 1 से 8 मार्च तक जो बुंदेलखंड कुंभ हो रहा है. 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन 155 निर्धन बेटियों का विवाह होगा. उसका निमंत्रण देने के लिए वह पीतांबरा पीठ आए थे. साथ ही भारत के प्रत्येक मठ-मंदिरों से गरीब बेटियों की शादी और गुरुकुल की पद्धति प्रारंभ हो, इस संकल्प के साथ यह आयोजन कराया जा रहा है. मीडिया के सवाल पर कहा, श्रीराम आ गए हैं और बहुत जल्द कृष्णा भी आने वाले हैं. भारत में राम युग प्रारंभ हो गया है. राम राज्य की ओर भारत अग्रसर है. भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. बहुत जल्द कृष्णा राज भी आने वाला है. उन्होंने कहा कि हम सब हिंदू एक रहेंगे तो सनातन पर कोई उंगली उठाने की कोशिश नहीं कर पाएगा.


बुंदेलखंड महाकुंभ की तैयारी बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र में जोरों पर हैं. 100 एकड़ से भी अधिक जगह पर यह आयोजन होने जा रहा है. 27 फरवरी से युग कवि कुमार विश्वास ‘अपने-अपने राम’ सुनाएंगे, वहीं 1 मार्च को महोत्सव की शुभारंभ के लिए के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बागेश्वर धाम पहुंचेंगे. इनके अलावा आने वाले दिनों में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे. बागेश्वर धाम पर भारत के अमर वीर बलिदानियों को पुण्य स्मरण में समर्पित 108 कुंडीय अति विष्णु महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के कई बड़े-बड़े कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं. इसमें भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, मनोज तिवारी, बी-एम प्राक जैसे फिल्मी जगत के सितारे शामिल होंगे.

Share:

Next Post

महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटा मंदिर प्रशासन, गर्भगृह व रुद्रयंत्र में लगी चाँदी की सफाई शुरु

Sun Feb 25 , 2024
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर में फिलहाल साफ-सफाई और टनल के अधूरे कामों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। ताकि दर्शनार्थियों को तकलीफ न हो। शनिवार से महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की दीवारों में लगी चांदी और रुद्रयंत्र की सफाई शुरु हो गई। माना […]