उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

मनमहेश स्वरूप में दर्शन दे रहे बाबा महाकाल

उज्जैन। सावन भादौ में निकलने वाली सवारियों के क्रम में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी आज निकली जा रही हैै। कोरोना के कारण इस बार भी सवारी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी है। पिछले सप्ताह की तरह मार्ग भी परिवर्तित ही रहेगा। आज महाकाल पालकी में मनमहेश स्वरूप तथा हाथी पर चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में दर्शन देने निकलेंगे।
भगवान महाकाल आज सावन के दूसरे सोमवार पर शाम 4 बजे से फिर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सभा मंडप में पालकी का परंपरागत पूजन होगा। दूसरी सवारी में चाँदी की पालकी में मनमहेश स्वरूप का मुखौटा होगा, जबकि हाथी पर चंद्रमोलेश्वर विराजमान होंगे। पूजन के बाद मुख्य द्वार से होकर सवारी बड़ा गणेश मंदिर होते हुए हरसिद्धि चौराहा पहुँचेगी। यहाँ से नृसिंह घाट मार्ग होते हुए राम घाट पहुँचेगी जहाँ शिप्रा के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन होगा। इसके पश्चात सवारी रामघाट मार्ग से रामानुज कोट हरसिद्धि की पाल होते हुए राम मंदिर से हरसिद्धि तक पहुँचेगी तथा यहाँ से बड़ा गणेश होकर पुन: महाकाल जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सवारी का मार्ग परंपरागत के बजाय परिवर्तित किया हैं। गए हफ्ते सावन के पहले सोमवार को भी पहली सवारी इसी मार्ग से निकली थी। कोरोना महामारी के कारण इस बार भी जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सवारी से दूर रखने की प्लानिंग की हैं। पिछली बार की तरह लोगों को आज भी सवारी में प्रवेश नहीं मिल पाएगा और उन्हें घर बैठे ही सोशल मीडिया या फिर टीवी चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण के जरिए सवारी देखनी होगी। इधर सवारी में शामिल होने वाले लाव लश्कर में चुनिंदा लोग ही शामिल रहेंगे। इसमें महाकाल मंदिर के पंडे पुजारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी कुछ जनप्रतिनिधि, घुड़सवार दल पुलिस बैंड आदि ही शामिल रहेंगे। इसमें भी कोरना खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन होगा। सवारी में जितने भी लोग शामिल रहेंगे उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
गृहमंत्री हो सकते हैं शामिल, एक दिन पहले तैयारियाँ
आज महाकाल की दूसरी सवारी को लेकर रविवार दोपहर में पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई इसमें एसपी रूपेश दिवेदी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अमले के साथ बैठक रखी। बैठक में बताया गया है कि जितना भी पुलिसकर्मियों की सवारी में ड्यूटी लगेगी उन्हें विशेष तौर पर यह ध्यान रखना होगा कि पूरे सवारी मार्ग में तथा सवारी में शामिल लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे। ऐसा नहीं करने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाए, जो लोग अनावश्यक रूप से मनाही के बाद भी अगर सवारी मार्ग में प्रवेश करते हैं या फिर भी लगाकर सवारी दर्शन करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित स्थान से पहले ही रोका जाए। सवारी मार्ग की ओर आने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए जाए ताकि लोगों को दूर रखा जा सके और नियमों का पालन कराया जाए। आज प्रदेश के गृहमंत्री के सवारी में शामिल होने की संभावनाओं के चलते सख्ती होगी। क्योंकि पिछली बार लौटते वक्त हरसिद्धि पर पालकी पूजन के दौरान लोगों का हुजुम उमड़ गया था और सोश्यल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ गई थी।

Share:

Next Post

कल रात 9 पॉजीटिव केस आ गए

Mon Jul 13 , 2020
उज्जैन। जिले को छोडक़र आसपास के शहरों और जिलों में पिछले एक पखवाड़े से लगातार कोरोना पॉजीटिव केस बढ़ रहे थे। चार दिन पहले यहाँ भी नए मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा था। जिस तरह लॉकडाउन में मिली छूट में लोग सावधानियाँ भूलकर बाजारों में भीड़ बढ़ा रहे हैं, उसे देख अनुमान था […]