उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कल रात 9 पॉजीटिव केस आ गए

उज्जैन। जिले को छोडक़र आसपास के शहरों और जिलों में पिछले एक पखवाड़े से लगातार कोरोना पॉजीटिव केस बढ़ रहे थे। चार दिन पहले यहाँ भी नए मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा था। जिस तरह लॉकडाउन में मिली छूट में लोग सावधानियाँ भूलकर बाजारों में भीड़ बढ़ा रहे हैं, उसे देख अनुमान था कि यहाँ भी कोरोना
के केस बढ़ जाएँगे और कल रात वही हुआ।
अग्रिबाण द्वारा लगातार अपने बीते तीन दिनों के अंक में इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि राज्य शासन ने प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में कोरोना के केस बढ़ते देख सप्ताह में एक दिन का लॉकडाउन सभी जिलों में अनिवार्य किया था। रविवार को उम्मीद थी कि यहाँ भी एक दिन का लॉकडाउन रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सिर्फ सोश्यल डिस्टेंस और मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती से 500 रुपए जुर्माना वसूले जाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए थे। जबकि गए हफ्ते गुरुवार से ही उज्जैन जिले में कोरोना के पॉजीटिव केस बढऩे लग गए थे। गुरुवार को 4, शुक्रवार को 4 तथा शनिवार को 7 नए पॉजीटिव केस के ग्राफ ने संकेत दे दिए थे कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। कल रविवार की रात जब स्वास्थ्य बुलेटिन जारी हुई तो यह अनुमान सही साबित हुआ और कोरोना के 9 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल के मुताबिक हालांकि कल ठीक होने पर अस्पताल से 4 मरीजों की छुट्टी भी की गई और ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 791 हो गई है, वहीं कल रात 9 नए पॉजीटिव केस के बाद अभी तक मिले पॉजीटिव मरीजों की संख्या 896 हो गई है।

Share:

Next Post

रिलायंस बनी 12 लाख करोड़ की बाजार हैसियत वाली पहली भारतीय कंपनी

Mon Jul 13 , 2020
अब तक 118,318.45 करोड़ रुपये जुटा चुकी है कंपनी मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उसने इस मुकाम को हासिल किया है। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 3.64 फीसदी […]