इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रथ पर सवार होकर बाबा रणजीत निकले नगर भ्रमण पर, लाखों ने लगाया जयकारा

  • अलसुबह से हर घर से निकले लोग, केसरिया पताकाएं लहराई
  • बढ़ता जा रहा भक्तों का उत्साह… 4 कि.मी. लंबी प्रभातफेरी इस बार वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे

इंदौर। चार किलोमीटर लंबा रूट…लाखों भक्त…लहराती केसरिया पताकाएं और बाबा रणजीत के जयघोष से गूंजता इलाका। युवा, बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे…हर किसी में एक सा उत्साह नजर आ रहा था। मौका था श्री रणजीत हनुमान मंदिर से हर साल रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी का, जिसमें हर साल बाबा रणजीत रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। देर रात और अलसुबह से ही मंदिर प्रांगण में लोग जुटने लगे थे और कारवां बढ़ता गया। चार किलोमीटर लंबी इस प्रभातफेरी में करीब तीन लाख लोग शामिल हुए। अपने रथ पर विराजमान होकर बाबा रणजीत जब मंदिर से निकले, तो हर कदम पर भक्तों ने बाबा पर फूलों की वर्षा की और अपने हाथों से रथ को खींचा। पांच से छह घंटे भ्रमण के बाद प्रभातफेरी मंदिर पहुंची। हर साल की तरह इस साल भी बाबा के रथ को एक जैसी वेशभूषा पहने भक्तों ने खींचा। बाबा की प्रभातफेरी का यह 137वां साल है।

बैंड और भजन मंडलियां हुईं शामिल
इस साल प्रभातफेरी के दौरान शहर के कई बैंड शामिल हुए। 7 से ज्यादा भजन मंडलियां भजन प्रस्तुति देते हुए चलीं। इसके अलावा नासिक के ढोल व केरल की मंडली ने भी अपनी भक्ति की प्रस्तुति दी। केरल की मंडली ने 5 थैय्यक और 18 वाद्य यंत्र से भक्ति संगीत बजाया। मंदिर से शुरू हुई प्रभातफेरी महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग, फूटी कोठी चौराहा होते हुए मंदिर लौटी। इस दौरान ड्रोन की मदद से फूल बरसाए गए, साथ ही साथ मार्ग की सफाई के लिए सफाई मंडलियां भी साथ ही चलती रहीं।


जगह-जगह लगे मंच, हुआ भव्य स्वागत
बाबा रणजीत की प्रभातफेरी के स्वागत के लिए रणजीत हनुमान मंदिर से 4 किलोमीटर लंबे रूट पर जगह-जगह स्वागत मंच लगे, जहां से रथ पर पुष्पवर्षा की गई और प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के सौगात मिश्रा के नेतृत्व में रणजीत हनुमान मंदिर पर भव्य मंच लगाकर स्वागत किया गया और भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। वहीं, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जया तिवारी ने भी अन्नपूर्णा रोड पर मंच लगातार प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। शहर के कई नेता भी बाबा रणजीत की प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए पहुंचे।

सैकड़ों जवानों ने संभाली यातायात व्यवस्था
अलसुबह से प्रभातफेरी के लिए कई थानों के पुलिस बल और यातायात के भी 50 से ज्यादा जवानों ने व्यवस्थी संभाली। देर रात को ही चार किलोमीटर लंबे इस रूट में पॉइंट को मिलाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे, ताकि प्रभातफेरी के दौरान व्यवस्था ना बिगड़े।

रात से बनने लगा था माहौल
बाबा रणजीत की इस प्रभातफेरी का भक्तों को सालभर इंतजार रहता है। रात से ही प्रभातफेरी का माहौल शहर में नजर आने लगा था। देर रात से ही युवाओं ने इसमें शामिल होने की तैयारी कर ली थी। केसरिया पताकाओं को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में देर रात तक युवा बाजार में नजर आ रहे थे। वहीं, प्रभातफेरी मार्ग में लगने वाले सैकड़ों मंच की तैयारी भी रात से ही होने लगी थी।

Share:

Next Post

देश-विदेश के आयुर्वेद के जानकारों का रहेगा जमावड़ा, पुरानी चिकित्सा पद्धति पर होगा मंथन

Fri Dec 16 , 2022
अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह कल से इंदौर। पुरातन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जानकारों का कल से इंदौर में 2 दिन जमावड़ा रहेगा। देश-विदेश के आयुर्वेद जानकार शहर के अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में सहभागिता देंगे और पुरातन चिकित्सा पद्धति में आज के स्वरूप पर मंथन करेंगे। अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज […]