देश मध्‍यप्रदेश

बाबा साहेब या श्यामा प्रसाद? ग्वालियर में 1 हजार बेड वाला अस्पताल तैयार, नामकरण पर विवाद

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सबसे बड़ा हॉस्पिटल बन कर हुआ तैयार हुआ है. जिसमें 1000 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसका का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन अस्पताल के नामकरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद को लेकर सिंधिया गुट, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है. वहीं, बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि इस अस्पताल का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से होना चाहिए, तो वहीं कांग्रेस के नेता इस अस्पताल का नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से रखने की बात पर अड़े हुए हैं.साल 2019 में अस्पताल का भूमिपूजन कांग्रेस वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था.

दरअसल, 2019 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में रहकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के साथ अस्पताल का भूमिपूजन किया था. उस दौरान बीजेपी सड़क पर हंगामा कर रही थी. उस समय सिंधिया समर्थक विधायकों ओर मंत्रियों ने इस अस्पताल का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से रखने की मांग आगे बढ़ाई थी. जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में पहुंचे तो उसकी कहानी ही बदल गई.

नामकरण को लेकर BJP-कांग्रेस आमने सामने
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और अस्पताल के नामकरण का मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि, अब जब यह एक हजार बिस्तर का अस्पताल बन कर तैयार हो गया तो इसका नामकरण का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है. नामकरण को लेकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने नजर आने लगी है.


अंबेडकर के नाम पर अड़ी कांग्रेस
इस अस्पताल के साथ ही कैंपस में 300 कमरों की धर्मशाला भी बनेगी, जिसमें रियायती दरों पर मरीजों के अटेंडरों को कमरे दिए जाएंगे. साथ ही सस्ती दरों पर भोजन व्यवस्था भी शुरू होगी. वहीं, बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि, एक हजार बिस्तर के अस्पताल का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होना चाहिए. जिसका समर्थन बीजेपी भी कर रही है. तो वहीं अब कांग्रेस बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से अस्पताल का नाम रखने पर अड़ी है.

जानिए 1000 बेड वाले अस्पताल पर क्या हैं इंतजाम?

  • अक्टूबर 2018 में प्रशासकीय स्वीकृति मिली तब आचार संहिता लगने वाली थी.
  • नवंबर 2018 में तकनीकी स्वीकृति हुई.
  • वर्क ऑर्डर दिसंबर 2018 में जारी हुआ.
  • जनवरी 2019 में जब कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी तब जमीन अलॉट हुई. 3 ब्लॉक में 338 करोड़ से अस्पताल तैयार हुआ है.
  • 7.75 हेक्टेयर जमीन पर 3 ब्लॉक में यह अस्पताल बनाया गया है.अस्पताल में कुल 1106 बेड की सुविधा.

अब नामकरण में चल रही हैं रणनीति
अब यहां कहावत यह सिद्ध हो रही है कि, नाम में क्या रखा है, लेकिन अंचल और प्रदेश की पूरी सियासत नाम में ही उलझी नजर आ रही है. मानों अब लगता है कि सबकुछ नाम में ही रखा है. शहरों जगहों, गलियों, संस्थानों के नाम बदलने के बाद अब अपनों के नामों पर भी सियासत शुरू हो गयी है, लेकिन इन सबके बीच ग्वालियर का यह सबसे बड़ा 1000 बिस्तर का यह अस्पताल नामकरण को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. तो वहीं सिंधिया गुट भी इस नामकरण में अंदर ही अंदर अपनी रणनीति पर चल रहा है.

Share:

Next Post

इस्लाम कबूल करने का 'दबाव' था तुनिषा पर - वनिता शर्मा का दावा

Fri Dec 30 , 2022
मुंबई । दिवंगत अभिनेत्री (Late Actress) तुनिषा शर्मा की मां (Tunisha Sharma’s Mother) वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने दावा करते हुए कहा कि (Claiming that) उनकी बेटी पर (On Her Daughter) इस्लाम कबूल करने का (Convert to Islam) ‘दबाव’ था (‘Pressured’) । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तुनिषा को उसके पूर्व प्रेमी […]