टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Xiaomi यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन फोन में नहीं मिलेगा अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: Xiaomi के कई स्मार्टफोन को अब सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा. Redmi Note 7, Redmi K20, Redmi 7, Mi Play, Mi 9 SE समेत कई हैंडसेट को सॉफ्टवेयर या फर्मवेयर अपडेट नहीं मिलेगा. इन डिवाइसेस को कंपनी अब सिक्योरिटी अपडेट नहीं देगी.

चीनी कंपनी का कहना है कि जिन स्मार्टफोन्स को इंड ऑफ सपोर्ट लिस्ट में जोड़ा गया है, वह अब सिक्योरिटी में हुई सेंधमारी को रिस्पॉन्ड नहीं कर पाएंगे. शाओमी अपने डिवाइसेस को दो साल तक मंथली और तिमाही सिक्योरिटी पैच अपडेट देता है.

Xiaomi, Redmi के इन फोन्स को नहीं मिलेगा अपडेट
कंपनी ने EOS लिस्ट को टेलीग्राम चैनल पर शेयर किया है. शाओमी ने इस लिस्ट में लगभग दो साल पहले लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन्स को शामिल किया है. लिस्ट में Redmi K20, Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7S, Redmi Note 7, Redmi 7, Redmi Y3, Mi Pad 4 Plus, Mi Pad 4, Mi Play और Mi 9 SE का नाम है.


इन डिवाइसेस को MIUI 13 का अपडेट नहीं मिलेगा. साल 2019 में लॉन्च हुई Redmi Note 7 सीरीज और Redmi K20 काफी पॉपुलर डिवाइसेस हैं. शाओमी ने इन डिवाइसेस को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिया है, लेकिन अब इन्हें सपोर्ट नहीं मिलेगा.

दो साल तक मिलता है अपडेट
इन अपडेट्स में गूगल की ओर से जारी एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच्स और कंपनी के अपने बग फिक्स शामिल होते हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में MIUI 13 को MIUI 12.5 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया था. यह कंपनी का लेटेस्ट एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है.

इस स्किन में ब्रांड ने कई सारे नए अपडेट्स जोड़े हैं. जहां शाओमी अपने डिवाइसेस को दो साल तक अपडेट दे रही है. वहीं सैमसंग अपने डिवाइसेस को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट दे रहा है, जबकि सिक्योरिटी अपडेट्स 5 साल तक डिवाइसेस को मिलते रहेंगे. शाओमी और दूसरी कंपनियों को सॉफ्टवेयर अपडेट का टाइम बढ़ाने पर काम करना चाहिए.

Share:

Next Post

राष्‍ट्रपति जेलेंस्की का दावा, यूक्रेन का 20% हिस्‍सा रूस के कब्‍जे में

Fri Jun 3 , 2022
कीव। यूक्रेन से जारी संघर्ष (conflict with Ukraine) के बीच रूस (Russia) ने लगातार तीखे तेवर दिखाए जिसकी वजह से अमेरिका (America) सहित कई यूरोपीय देशों (European countries) ने ताबड़तोड़ प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था। इस बीच अब रूस कूटनीतिक तौर पर फिर से सक्रिय नजर आ रहा है, हालांकि रूस युक्रेन पर अपनी […]