देश राजनीति

BJP सांसद के बिगड़े बोल, कहा-TMC कार्यकर्ता हमला करें तो उन्हें पेड़ से बांधकर 4-5 थप्पड़ मारें

कोलकाता (Kolkata)। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) ने लोगों से टीएमसी कार्यकर्ताओं (tmc workers) के हमले पर जवाबी कार्रवाई करने की अपील की है। चटर्जी के इस बयान से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी लीडर ने कहा, ‘राज्य में पंचायत चुनाव (panchayat elections) से पहले शुरू किए गए सत्तारूढ़ पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी शिकायत रखता है और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उसके साथ मारपीट करते हैं तो लोगों को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।’


हुगली की सांसद ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तापुकुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेता को थप्पड़ मारे जाने के संदर्भ में यह टिप्पणी की। चटर्जी ने हुगली जिले में पार्टी की बैठक के दौरान कहा, ‘अगर कोई टीएमसी कार्यकर्ता आपको (आम आदमी) थप्पड़ मारे, अगर वह आपकी पीड़ा नहीं सुनना चाहता है, तो उसे एक पेड़ से बांध दें और उसे चार-पांच बार थप्पड़ मारें।’

क्या है TMC का जनसंपर्क अभियान
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण माने जा रहे पंचायत चुनावों से पहले टीएमसी) ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ रखा गया है। अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले। इस अभियान का पहला चरण बीते बुधवार को शुरू हुआ, जहां राज्य स्तरीय पार्टी का नेतृत्व राज्यभर की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में एक-एक दिन बिताया।

टीएमसी के एक सीनियर नेता ने कहा, ‘इस कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी से हुई है। ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ पहल के तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लगभग 3.5 लाख स्वयंसेवी 11 जनवरी से 60 दिनों के दौरान राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे। ये यात्राएं 11 जनवरी से शुरू होकर 45 दिनों तक चलेंगी। इस दौरान टीएमसी के नेता सांस्कृतिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे, स्थानीय प्रभावशाली लोगों के साथ सामुदायिक स्तर पर दोपहर का भोजन करेंगे। वे क्षेत्र में रैलियां भी करेंगे। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने वाले हैं।’

Share:

Next Post

पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी और ठंड, दिल्ली समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

Mon Jan 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर पश्चिमी भारत (North West India) में लोगों को भारी ठंड (Cold) का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के इस सितम से 20 जनवरी तक राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. इस दरमियान दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई […]