देश राजनीति

बाहुबली की पत्नी को टिकट देकर राजद ने किया रघुवंश बाबू का अपमानः सुशील मोदी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के लाखों गरीबों को मनरेगा जैसी योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद ने इतना अपमान किया कि उन्हें एम्स के बेड से ही पार्टी से इस्तीफा भेजना पड़ा था। लालू प्रसाद उन्हें मनाने में विफल रहे। वे जिस बाहुबली को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़े, उसकी पत्नी को टिकट देकर राजद ने रघुवंश बाबू के आदर्शों और गरीबों के सम्मान पर दबंगई का बुलडोजर चला दिया।

एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने के लिए यात्रा करने की नौटंकी करते थे, उनके एक विधायक से जब दलित मतदाता ने पांच साल के काम ब्योरा मांग लिया, तो विधायक जी फोन पर ही उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जगदीशपुर से राजद के उम्मीदवार मुकदमा वापस लेने के लिए पुलिस को थाना उड़वाने की धमकी देते रिकॉर्ड कर लिये गये। सोशल मीडिया पर चलने वाले दोनों ऑडियो-वीडियो टेप यदि सही हैं, तो जाहिर है कि लालू प्रसाद की पार्टी बिहार में फिर जंगल राज लाना चाहती है। गलती से भी अगर उनकी सरकार बनी, तो वे दस लाख लोगों को नौकरी नहीं, दस लाख कट्टे जरूर थमा सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत का नंबर वन होटल दुनिया की बेस्ट होटल रैंक मे 15 वा

Fri Oct 9 , 2020
जयपुर। देश के प्रसिद्ध ताज होटलों में से एक जयपुर के रामबाग पैलेस को अंतरराष्ट्रीय कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स 2020 की ओर से भारत के टॉप होटल्स में से नम्बर एक और विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से 15वें नम्बर की रैकिंग दी गई है। रामबाग पैलेस के महाप्रबंधक अशोक राठौड़ ने बताया […]