क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

Balaghat: 4 लाख 94 हजार के नकली नोटों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

बालाघाट । Balaghat जिले के बैहर थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपितों को नकली नोट (Fake note) के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि आरोपित बैहर के मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा पर नकली नोट खपाने की मंशा से पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्व तरीके चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए।

एडीएसपी श्यामलाल मरावी ने बताया कि आरोपित डिंडौरी और मंडला के रहने वाले है, जो नकली नोट खपाने के लिए क्षेत्र में आए थे। आरोपितों के पास दो-दो हजार के लगभग 247 नोट बरामद किए है, जो एक ही सीरिज के हैं। आरोपितों से नकली नोट को लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह नोट आरोपितों के पास कहां से आए।

उन्होंने बताया कि बरामद किए गए नोट प्रारंभिक रूप से स्केनर एवं कलर प्रिंटर (Color printer) से बनाए गए प्रतित होते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ खिलाफ 498(ग), 34 भादंवि. के तहत प्रकरण दर्ज लिया है। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम डिंडौरी के ग्राम किसलपुरी निवासी 30 वर्षीय शरद पुत्र छोटु उर्फ वीरेन्द्र सोनी, समनापुर थाना के अमरपुर चौकी के ग्राम बिलासर निवासी 50 वर्षीय मनोहरसिंह पुत्र प्रतापसिंह राठौर, समनापुर थाना के चांदरानी रैयत निवासी 28 वर्षीय अमरित मरावी पुत्र सम्मेलाल गोंड और मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत गिठार निवासी 29 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ नंदा पुत्र स्व. धनेश कुमार बताया है। पुलिस ने नकली नोट (Fake note) के साथ दो मोटर सायकिल भी बरामद की है। इस कार्रवाई में एडीएसपी श्याम कुमार मेरावी के साथ बैहर थाना प्रभारी गिरवरसिंह उईके, बैहर पुलिस और हॉकफोर्स की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Share:

Next Post

देश में अबतक 2.43 करोड़ लोगों को लगाई गई Corona vaccine

Fri Mar 12 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम (Corona vaccination program) के तहत अबतक 2.43 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की डोज दी जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona virus) की 71 प्रतिशत डोज सरकारी अस्पतालों में लगाई गई है और 28.77 प्रतिशत डोज […]