देश

काठमांडू की घाटी में पानीपुरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानिए वजह

काठमांडू । काठमांडो घाटी (Kathmandu Valley) की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी (Lalitpur Metropolitan City) में पानी पुरी की बिक्री पर इसलिए प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि घाटी में 12 लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही हैजा के मामले बढ़ गए हैं। इसी को देखते हुए ललितपुर मेट्रोपोलिटन सिटी (LMC) ने शनिवार को महानगर में पानी पूरी की बिक्री और वितरण पर रोक लगाने का फैसला लिया।

बता दें कि काठमांडो घाटी की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानी पुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्र में शहर ने आंतरिक तैयारी कर ली है। नगर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेतु के मुताबिक, घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, काठमांडो घाटी में सात और लोगों के सकारात्मक परीक्षण के साथ हैजा के रोगियों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग के निदेशक चुमानलाल दास के अनुसार, काठमांडो महानगर में हैजा के पांच मामलों की पहचान की गई है और चंद्रगिरी नगर पालिका और बुधनिलकांठा नगर पालिका में एक-एक मामले की पहचान की गई है। संक्रमितों का उपचार टेकू स्थित सुकरराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में चल रहा है। इससे पहले राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हैजा के पांच मामले मिले थे। संक्रमितों में सो दो को पहले ही इलाज के बाद छु्ट्टी दे दी गई है।

इस बीच स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। मंत्रालय ने सभी लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है क्योंकि अतिसार हैजा और अन्य जल जनित बीमारियं विशेष रूप से गर्मी और बरसात के मौसम में फैल रही है।

Share:

Next Post

Adani समूह को गुजरात के मुंद्रा में तांबा उत्पादन प्लांट लगाने के लिए 6,071 करोड़ का Loan देगा SBI कंसोर्टियम

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य एसबीआई कंसोर्टियम से जुड़े बैंक अदाणी समूह की ओर से गुजरात के मुंद्रा में बनाये जा रहे तांबा उत्पादन संयंत्र को 6,071 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध करवाने पर अपनी सहमति दी है। इस तांबा उत्पादन संयंत्र से हर वर्ष 10 लाख टन तांबा का […]