मध्‍यप्रदेश

एमपी में हट सकता है ट्रांसफर से बैन, जल्द मिलेगी कैबिनेट से मंजूरी

भोपाल। साल के आखिर में एमपी में विधानसभा चुनाव (assembly elections in mp) होने हैं, लेकिन इसके पहले प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को इधर से उधर करने का प्लान बन गया है। शिवराज सरकार (Shivraj Govt) 25 अप्रैल से सरकारी कर्मियों के ट्रांसफर पर लगा बैन हटाने की तैयारी कर चुकी है। तबादले का मौसम एक महीने यानी 25 मई तक चलेगा। ट्रांसफर पॉलिसी करीब-करीब बनकर तैयार है। इसे कैबिनेट (Cabinet) की मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। कैबिनेट (Cabinet) बैठक इसी महीने होनी है। जानकारी के मुताबिक, तबादला नीति जल्द लागू करने के लिए मंत्रियों और विधायकों का सरकार पर दबाव है। इस बार माना जा रहा है कि 35 से 40 हजार अधिकारी-कर्मचारी इधर से उधर होंगे। पिछले साल 17 सितंबर से 5 अक्टूबर ट्रांसफर हुए थे। 2021 में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ट्रांसफर पर से बैन हटाया गया था।


 प्रभारी मंत्रियों का दबदबा

  • ट्रांसफर के प्रस्तावित ड्राफ्ट के मुताबिक, राज्य संवर्ग के अंतर्गत डिपार्टमेंट हेड और फर्स्ट क्लास अफसरों का ट्रांसफर मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद होगा। विभागों में पदस्थ फर्स्ट, सेकंड और थर्ड कैटेगरी के अधिकारियों के ट्रांसफर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव जारी करेंगे। जिला संवर्ग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ट्रांसफर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद होगा। इनके आदेश विभागीय जिला अधिकारी जारी करेंगे।
  • यदि विभाग अपनी जरूरतों के संबंध में अलग से तबादला नीति बनाना चाहेंगे तो उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति लेनी होगी। फिलहाल स्कूल शिक्षा विभाग और गृह विभाग में तबादलों के लिए पुलिस स्थापना बोर्ड बना हुआ है। यहां तबादलों की ऑनलाइन व्यवस्था होगी।
Share:

Next Post

Bihar : सासाराम में अब हालात नियंत्रण में, इंटरनेट सेवा बहाल, भड़काऊ पोस्ट पर रहेगी नजर

Sat Apr 8 , 2023
सासाराम (Sasaram) । रामनवमी के दौरान बिहार (Bihar) के सासाराम में हुई हिंसा की घटनाओं (violence incidents) को लेकर 31 मार्च से ठप इंटरनेट सेवा को बहाल (restore internet service) कर दिया गया है। जिले में शनिवार सुबह से इंटरनेट सेवा की सुविधा लोगों को मिलने लगी है। हालांकि सेवा बहाल किए जाने का साथ […]