खेल

Ban vs AFG, Test: बांग्लादेश जीत से 8 विकेट दूर, अफगानिस्तान को दिया 662 रनों का विशाल लक्ष्य

ढाका (Dhaka)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के खिलाफ ढाका में जारी इकलौते टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने जीत की ओर कदम बड़ा लिया है। जीत के लिए मिले 662 रनों के विशाल लक्ष्य (Huge target of 662 runs) का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक 45/2 का स्कोर बना लिया है। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। बता दें कि बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 425/4 पर घोषित की थी।

कल के स्कोर 134/1 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को 191 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जाकिर हसन 71 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। नजमुल हसन शांतो (124) और मोमिनुल हक (121*) ने शानदार शतक लगाकर बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इनके अलावा लिटन दास (66) ने अर्धशतक लगाया और मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 425/4 पर घोषित की।


जब बांग्लादेश ने 191 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया तब मोमिनुल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का 12वां शतके है। उन्होंने 145 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नजमुल और लिटन दास के साथ मिलकर दो अच्छी साझेदारी भी की।

शांतो इस मुकाबले की दोनों पारियों में लाजवाब बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं। उन्होंने पारी में 82.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 151 गेंदों में 124 रन बनाए। पारी में उन्होंने 15 चौके भी जमाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतके रहा। शांतो ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी जाकिर हसन (71) के साथ मिलकर 199 गेंदों में 173 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाते हुए बढ़त में और इजाफा किया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की खराब शुरुआत रही और पहली ही गेंद पर इब्राहिद जादरान आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अब्दुल मलिक भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने महज 7 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ। स्टम्प्स की घोषणा तक रहमत शाह (10*) और नासिर जमाल (5*) क्रीज पर सुरक्षित हैं।

Share:

Next Post

इंडोनेशिया ओपन: सेमीफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय

Sat Jun 17 , 2023
जकार्ता (Jakarta)। 7वीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने पुरुषों के एकल क्वार्टर फाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका (Kodai Naraoka) को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 (Indonesia Open World Tour Super 1000) के सेमीफाइनल (Semifinals) में जगह बना ली है। प्रणय अपने करियर में तीसरी बार […]