बड़ी खबर

बनारस बना देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, टॉप-10 लिस्‍ट में UP के 9 शहर शामिल

वाराणसी । ठंड के साथ ही बनारस (Banaras) की हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा फिर से बढ़ गई है। देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस देश का तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर (most polluted city) रहा। टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में प्रदेश के नौ शहर शामिल हैं। जौनपुर देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। जौनपुर (jaunpur) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 325 और बनारस का एक्यूआई 282 दर्ज किया गया।

मौसम का पारा गिरने के साथ ही हवा में प्रदूषक तत्वों के कारण एक्यूआई फिर से खराब हो गया है। आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस 282 एक्यूआई के साथ ऑरेंज जोन में है। शहर में सबसे अधिक प्रदूषित बलभद्र कॉलोनी, रामनगर, साकेत नगर, जंगमबाड़ी, नाटी इमली रोड, मछली मार्केट और लंका का रहा।


शहर का एक्यूआई 182
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की बात करें तो शहर का एक्यूआई 182 दर्ज किया गया। मलदहिया सर्वाधिक प्रदूषित रहा और वहां का एक्यूआई 219 रहा। वहीं भेलपुर का एक्यूआई 186, अर्दली बाजार का एक्यूआई 175 और बीएचयू का एक्यूआई 147 दर्ज किया।

टॉप टेन प्रदूषित शहर
घाटमपुर – 333
जौनपुर-325
वाराणसी-282
सीतापुर-264
मड़ियाहूं-258
उन्नाव-236
नानपारा-227
पटना-222
अकबरपुर-219
कानपुर-204

दिसंबर से खराब है हवा का हाल
दिसंबर माह से वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर है। इससे सांस रोगियों की समस्या बढ़ती जा रही है। ठंड के कारण प्रदूषण का स्तर और भी खराब होता जा रहा है। शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति देखी जाए तो बीते दिसंबर में 20 से अधिक दिन एक्यूआई इंडेक्स 300 से ऊपर रहा है। वहीं जनवरी में भी तीन सौ के ऊपर तक यह आंकड़ा पहुंच गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी ने तो स्थितियां और खराब की हैं।

बिना मास्क के घर से बाहर निकलना हो सकता है खतरनाक
बीएचयू के वैद्य सुशील कुमार दुबे ने बताया कि हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा सांस और फेफड़े के रोगियों के लिए ठीक नहीं है। बच्चों और बुजुर्गों को भी सतर्कता बरतनी होगी। खराब हवा के माहौल में बगैर मास्क लगाए घर के बाहर जाना स्वास्थ्य केलिए नुकसानदायक हो सकता है।

ये है प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण
बीएचयू के वैज्ञानिक प्रो. बीडी त्रिपाठी ने बताया कि हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ी है। ठंड के कारण प्रदूषक तत्व हवा में घुल नहीं पा रहे हैं जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। ठंड के कारण शहर में जगह-जगह अलाव भी जलाए जा रहे हैं कहीं-कहीं तो कूड़ा भी लोग जला रहे हैं। यह प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बन रहा है।

Share:

Next Post

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्टरी, तीन आरोपी दबोचे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Sun Jan 23 , 2022
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कोतवाली पुलिस ने गांव बडकली के जंगल में चलाई जा रही तमंचा फैक्टरी (gun factory) पकड़ी है। चुनाव में प्रयोग करने के लिए बनाए गए 131 बने-अधबने तमंचे, बंदूक के अलावा हथियार (Weapon) बनाने के उपकरण बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है। दो शातिर मौके […]