बड़ी खबर

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्टरी, तीन आरोपी दबोचे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कोतवाली पुलिस ने गांव बडकली के जंगल में चलाई जा रही तमंचा फैक्टरी (gun factory) पकड़ी है। चुनाव में प्रयोग करने के लिए बनाए गए 131 बने-अधबने तमंचे, बंदूक के अलावा हथियार (Weapon) बनाने के उपकरण बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है। दो शातिर मौके से फरार हो गए। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी रिकवरी होना बताया गया।

पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडकली कट के सामने आम के बाग में छापा मारा, वहां पुलिस को पांच लोग तमंचे बनाते दिखाई दिए। इनमें से दो युवक पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तीन युवकों होशियारपुरी बुढाना मोड निवासी राजेश उर्फ रजनीश, किदवईनगर निवासी सरफराज व दरोगा की कोठी खालापार निवासी शाहिद उर्फ ढौला को मौके से पकड़ा गया। मौके से पुलिस ने दो राइफल, तीन बंदूक, छह तमंचे, 99 अधबने तमंचे, 18 बारह बोर पोनिया बंदूक, दर्जनों कारतूस व भारी संख्या में तमंचे बनाने में प्रयुक्त होने वाले कलपुर्जे व उपकरण, वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग रोड का डिब्बा आदि बरामद किया है।


वहीं गिरफ्तार युवकों ने फरार साथियों के नाम शहीद चौक खालापार निवासी आदिल व फिरदौस नगर खालापार निवासी अफसर बताए। एसएसपी के अनुसार, इन लोगों ने किन किन लोगों को तमंचे बेचे हैं, कहां के लोग इनसे जुडे़ हैं और इनके साथी हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शहर कोतवाली पुलिस को वह पच्चीस हजार व एडीजी जोन ने पचास हजार इनाम की घोषणा की है।

अपहरण कर दो लोगों की हत्या कर चुका है गिरफ्तार युवक
पुलिस ने तमंचे बनाते हुए जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनका पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने बताया कि होशियारपुरी बुढाना मोड निवासी राजेश उर्फ रजनीश एक शातिर अपराधी है। वर्ष 2017 में उसने अपहरण कर एक युवक की हत्या की। इसी वर्ष एक अन्य युवक का अपहरण कर हत्या कर शव छिपा दिया था। उस पर आधा दर्जन और मुकदमे दर्ज हैं। सरफराज पर जानलेवा हमला, चोरी के विभिन्न धाराओं के 11 और शाहिद पर भी नशीला पदार्थ बरामदगी सहित विभिन्न धाराओं के 6 मुकदमे दर्ज है।

पड़ोसी राज्यों से हो रही थी डिमांड
एसएसपी के अनुसार, कि गिरफ्तार आरोपियों ने जानकारी दी, कि विधानसभा चुनाव के दौरान बेचने के लिए तमंचों की बड़ी खेप तैयार की थी। पंजाब, उप्र, उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से तमंचों की डिमांड आ रही थी। डिमांड पर ही तमंचे सप्लाई किए जाते है। मोटी रकम पर तमंचे बेचते हैं।

जानसठ और भोपा पुलिस ने भी पकड़ी फैक्टरी, दो गिरफ्तार
थाना जानसठ और भोपा पुलिस ने दो अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानसठ पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ शकील अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव सालारपुर झाल के निकट नहर के किनारे बने पुराने मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी चलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और काकरौली क्षेत्र के गांव ढ़ासरी निवासी अजमल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मकान के अंदर से 10 तमंचे और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर थाना जानसठ के अलावा थाना ककरौली, मेरठ के थाना मेडिकल कॉलेज में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भोपा पुलिस ने थाना के नंगला बुजुर्ग गंगनहर पुल के निकट सिंचाई विभाग के खंडहर पडे मकान में चल रही तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। लगभग दो दर्जन बने- अधबने तमंचों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी दिलशाद उर्फ डब्बू निवासी खालापार मुजफ्फरनगर है।

Share:

Next Post

इमरान ने छोड़ा राष्ट्रपति ढंग की प्रणाली का शिगूफा, विपक्षी दलों की गोलबंदी पुख्ता होने के संकेत

Sun Jan 23 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने हाल में एक नया शिगूफा उछाला है। पार्टी ने देश में संसदीय ढंग की शासन प्रणाली की जगह राष्ट्रपति ढंग की प्रणाली लागू करने की मांग उठाई है। लेकिन इस मुद्दे पर चल रही बहस के बीच पीटीआई अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है। […]