विदेश

बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा को 11 साल की सजा

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की एक अदालत ने मनी लांड्रिंग और विश्वास भंग मामले (money laundering and breach of trust cases) में देश के पूर्व चीफ जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा (Justice Surendra Kumar Sinha) को उनकी अनुपस्थिति में 11 साल के कारावास की सजा( 11 year sentence) सुनाई है. सुरेंद्र कुमार सिन्हा (Surendra Kumar Sinha) देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (minority hindu community) से पहले चीफ जस्टिस (chief Justice) बने थे.
ढाका (Dhaka) के स्पेशल मजिस्ट्रेट शेख नजमुल आलम ने पूर्व चीफ जस्टिस को मनी लांड्रिंग के अपराध में 7 साल और आपराधिक विश्वास भंग के अपराध में 4 साल के कारावास की सजा सुनाई. दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी. सुरेंद्र कुमार सिन्हा (70) (Justice Surendra Kumar Sinha) अभी अमेरिका में रह रहे हैं.



अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘जस्टिस सिन्हा मनी लांड्रिंग से लाभ हासिल करने वालों में समान रूप से शामिल हैं. ’ जस्टिस सिन्हा ने फार्मर्स बैंक ,जिसे अब पद्म बैंक कहा जाता है, से 4 लाख 70 हजार अमेरिकी डॉलर का लोन लिया. इसके बाद उसे पे-आर्डर के जरिए सिन्हा के निजी खाते में डाल दिया गया. आरोप है कि जस्टिस सिन्हा ने नकद, चेक और पे-आर्डर के जरिए यह राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. ऐसा करना बांग्लादेश के भ्रष्टचार रोकथाम अधिनियम और धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है .
कोर्ट ने इस मामले में दस अन्य में से मोहम्मद शाहजां और निरंजन चंद्र साहा को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके विरूद्ध आरोप साबित नहीं किए जा सके. बाकी 7 आरोपियों को अलग अलग अवधि की सजा सुनाई गई और जुर्माना लगाया गया.
जस्टिस सिन्हा (Justice Surendra Kumar Sinha) जनवरी 2015 से नवंबर 2017 तक देश के 21वें प्रधान न्यायाधीश थे. सरकार ने उन पर भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाया था. जस्टिस सिन्हा ने 4 साल पहले विदेश यात्रा के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें इस्तीफा के लिए बाध्य किया गया क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के वर्तमान ‘अलोकतांत्रिक’ एवं ‘निरंकुश’ शसन का विरोध किया.
अपनी आत्मकथा ‘ए ब्रोकेन ड्रीम, रूल ऑफ लॉ, ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रेसी’ में जस्टिस सिन्हा (Justice Surendra Kumar Sinha) ने कहा कि 2017 में धौंस और धमकी के जरिए उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कुछ गैर सरकारी अखबारों पर उनका समर्थन करने का आरोप लगाया था. पुस्तक के विमोचन के बाद सिन्हा ने भारत से बांग्लादेश में कानून के शासन और लोकतंत्र का समर्थन करने की अपील की थी.

Share:

Next Post

Ind vs NZ: इन चेहरों पर दांव लगा सकते हैं राहुल द्रविड़, बदल जाएगी टीम इंडिया की तस्वीर

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup) की समाप्ति के ठीक 3 दिन बाद बीसीसीआई देश के अलग-अलग स्टेडियमों में 3 टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की मेजबानी करेगा। भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज भारत के लिए लंबे सत्र की शुरुआत करेगी, जो […]