व्‍यापार

Bank Holiday: बैंकों की हो रही है लंबी छुट्टी, लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक; देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अगस्त में बैंकों की लंबी छुट्टियां है. अभी हाल में छुट्टी हुई और बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहें. अगस्त में बैंकों की लंबी छुट्टी का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से बैंकों की 5 दिन की लंबी छुट्टी होने जा रही है. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बचा है तो 19 अगस्त से पहले निपटा लें, क्योंकि 19 अगस्त के बाद के बार फिर से बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है. आइए चेक करते हैं बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट.

अगस्त में कितनी छुट्टियां?
अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हुई है. अगस्त में रविवार की छुट्टियां 1 अगस्त और 8 अगस्त के बाद 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्‍त को पड़ेंगी. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं.


अगस्त में कहां बंद रहेंगे बैंक
19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा.

30 अगस्त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हैदराबाद में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी.

Share:

Next Post

Share Market: सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 209.69 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.55 अंकों (0.31 फीसदी) […]