बड़ी खबर

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर एक बार फिर छिड़ गया संग्राम


जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) गहलोत सरकार के (Gehlot Government’s) राइट टू हेल्थ बिल को लेकर (Regarding the Right to Health Bill) एक बार फिर (Once Again) संग्राम छिड़ गया (Battle Broke Out) । निजी अस्पतालों ने बिल को वापस लेने के लिए मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के सभी निजी अस्पतालों में बिल के विरोध में रविवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है।


राजस्थान पैरामेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें आईएमए की हड़ताल का राजस्थान पैरामेडिकल एसोसिएशन ने समर्थन किया  है। पत्र में लिखा है कि आईएमए की मांगों को वाजिब मानते हुए सरकार राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। सरकार जब तक आईएमए की मांगों को वाजिब मानते हुए राईट टू हेल्थ बिल नहीं लाती है तब तक राजस्थान पैरामेडिकल एसोसिएशन प्रदेश की सभी एक्स-रे और लेबोरेट्री बंद रखेगी और बंद की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं को होने वाली असुविधाओं की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसलिए सरकार आईएमए की मांगों को वाजिब मानते हुए राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार 21 मार्च को विधानसभा में बिल पेश करने जा रही है जिसको लेकर बताया जा रहा है कि बिल उसी दिन विधानसभा से पारित भी हो सकता है।इससे पहले राइट टू हेल्थ को लेकर विधानसभा की सेलेक्ट कमेटी ने इस पर मुहर लगा दी थी, जिसके बाद प्रवर समिति की बैठक में सहमति बनते ही 15 मार्च को विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पेश कर दिया गया था।

Share:

Next Post

मध्याह्न् भोजन में बाजरा को शामिल किया जाएगा उत्तर प्रदेश के स्कूलों में : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Sun Mar 19 , 2023
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने कहा है कि अब स्कूलों में (Now in Schools) मध्याह्न् भोजन में (In Mid-Day Meal) बाजरा (Bajra) को शामिल किया जाएगा (To be Included) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बाजरा लोगों को भी उपलब्ध कराया […]