इंदौर न्यूज़ (Indore News)

क्लाथ मार्केट के बचे हुए 5 पदों के लिए घमासान

इंदौर। श्री महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट के बचे हुए 5 पदों को लेकर अब 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। सभी मतदाता पांच पदों पर खड़े हुए पदाधिकारी का चुनाव करेंगे। अध्यक्ष का चुनाव पहले ही निर्विरोध हो चुका है। पिछले दिनों क्लॉथ मार्केट की कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव हुए थे। उसके बाद अब बचे हुए 5 पदों के लिए चुनाव होना है। इनमें अध्यक्ष पद पर पहले ही हंसराज जैन को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है, क्योंकि उनके सामने किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश टोंग्या और रजनीश चौरडिय़ा आमने-सामने है।


मंत्री पद के लिए निर्मल सेठी और कैलाश मुंगड़ में मुकाबला होगा। संयुक्त मंत्री के दो पदों के लिए अरुण बाकलीवाल, हेमंत बोहरा, गिरीश काबरा और मनोज नेमा आमने-सामने हैं। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए भी दो उम्मीदवार है, जिनमें चंद्रप्रकाश गंगवाल और शिवकुमार जंगवानी चुनाव लड़ रहे हैं। ग्यारहवीं बार कार्यकारिणी का चुनाव लड़े अरुण बाकलीवाल पहली बार पदाधिकारी का चुनाव भी लड़ रहे हैं। यह चुनाव 27 फरवरी को होंगे, जिसमें सभी मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए क्लाथ मार्केट में चुनावी माहौल बना हुआ है और वहां जनसंपर्क चल रहा है। हालांकि ऊपरी तौर पर तो सब शांत माहौल बना है, लेकिन अंदरूनी तौर पर घमासान चल रहा है। पदाधिकारी के लिए खड़े हुए उम्मीदवार बाजार को श्रेष्ठ बनने के लिए कई दावे कर रहे हैं। 27 फरवरी को ही मतदान के बाद मतगणना होगी और तय हो जाएगा कि इस बार क्लॉथ मार्केट का संचालन कौन करेगा।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की यात्रा में महिलाओं और युवाओं पर फोकस

Sat Feb 24 , 2024
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर चल रही तैयारी के बीच युवाओं और महिलाओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। जिस तरह से भाजपा ने महिलाओं का एक बड़े वर्ग पर अपना कब्जा कर रखा है, उसी तरह अब कांग्रेस भी महिलाओं के साथ-साथ युवाओं को भी प्रभावित कर रही […]