इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राहुल गांधी की यात्रा में महिलाओं और युवाओं पर फोकस

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर चल रही तैयारी के बीच युवाओं और महिलाओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। जिस तरह से भाजपा ने महिलाओं का एक बड़े वर्ग पर अपना कब्जा कर रखा है, उसी तरह अब कांग्रेस भी महिलाओं के साथ-साथ युवाओं को भी प्रभावित कर रही है। उन्हें कांग्रेस से जोडऩे के लिए स्थानीय नेताओं को कहा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इन्हें यात्रा में लाने पर जोर दे रहे हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 2 मार्च से 6 मार्च के बीच मध्य प्रदेश में रहेंगे। यह यात्रा जहां-जहां से भी गुजर रही है, उनमें कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन वाली सीटों को भी रखा गया है, ताकि लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके, वहीं यात्रा के माध्यम से महिला और युवाओं के बड़े वोट बैंक को भी प्रभावित किए जाने की तैयारी चल रही है।


यात्रा के साथ कांग्रेसी तो चल ही रहे हैं, वहीं युवा और महिलाओं को भी यात्रा में विशेष रूप से लाने के लिए कहा गया है। इसके लिए जो बैठकें हो रही हंै, उसमें भी इनकी संख्या बढऩे पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट कहा कि हमें अब अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना है और जहां भी बैठकें हो, वहां 40 प्रतिशत महिलाओं की मौजूदगी होना अनिवार्य किया जाए और उन्हें बताया जाए कि कांग्रेस ही एक बड़ा संगठन है, जो आम लोगों के हित की बात करता है। पटवारी कांग्रेस नेताओं को लेकर राहुल गांधी की यात्राओं की तैयारी की समीक्षा करने निकले हैं। कल हुई बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। राहुल गांधी की यात्रा का 6 मार्च को प्रदेश में आखिरी दिन होगा और वह रतलाम जिले में रहेंगे। इस दौरान उज्जैन में एक बड़ी सभा की तैयारी भी की जा रही है।

Share:

Next Post

Google Gemini के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक उत्तर से केन्‍द्र सरकार नाराज, जानिए क्‍या था सवाल ?

Sat Feb 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बारे में एक सवाल के जवाब में Google के AI टूल Gemini के जवाब पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक यूजर ने सवाल उठाए। यही सवाल जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प (Trump) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (zelensky) के बारे […]