इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में बीबीसी कैफे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अश्लील विज्ञापन, पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस थाने (Chhatripura Police Station) के पास संचालित बीबीसी कैफे के संचालक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे पकड़ने गई लेकिन वह फरार हो गया। कैफे संचालक अपने यहां लड़का-लड़की को एक घंटे के लिए प्राइवेट केबिन देता है। इसके लिए उसने अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल (video viral on instagram) किया था।


अश्लीलता फैलाने की धारा में केस दर्ज 

छत्रीपुरा थाने से महज 20 कदम की दूरी पर एक बीबीसी कैफे संचालित किया जा रहा था। जहां कपल को बैठने लिए एक घंटे के 99 रुपए लेकर केबिन की व्यवस्था की गई थी। इसका एक अश्लील वीडियो संचालक दीपेश पुत्र राजेन्द्र जैन ने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर शेयर किया था। जिसे लेकर मामले में पुलिस को जानकारी लगी तो दीपेश के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की धारा 292 क के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने जानकारी के बाद संचालक को थाने बुलावा भेजा। लेकिन वह कैफे पर ताला लगाकर फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।

 

Share:

Next Post

JK: हीरानगर होल्डिंग सेंटर में रोहिंग्याओं ने छोड़ने की मांग कर किया हंगामा

Fri May 12 , 2023
जम्मू (Jammu)। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) के हीरानगर उप जेल (Hiranagar Sub Jail) में बने होल्डिंग सेंटर (holding center) में वीरवार की देर शाम बंद रोहिंग्याओं ने हंगामा (Rohingyas created ruckus) किया। उन्होंने रात के खाने का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारियों का अमला जेल पहुंच गया। […]