आचंलिक

सतर्क रहे, सावधान रहे..नित नए तरीकों से हो रही धोखाधड़ी

नागदा। आनलाईन बैंकिंग ने रुपयों के लेन देन को जितना आसान बनाया है उतना ही धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ गया है। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी स्थिति इस मामले में आम हो गई है। शातिर बदमाश इतनी सफाई से लोगों को अपनी बातों में उलझा कर विश्वास करने पर विवश कर देते है और धोखे का शिकार हो जाते है।
ऐसा ही एक मामला रविंद्र सिंह निवासी चंद्रशेखर मार्ग के साथ हुआ। सायबर सेल में मंडी थाने के माध्यम से दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 27 अगस्त को रात्रि 10:04 में दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आये और कहा कि हमें नगदी 25 हजार रुपए चाहिये, हम आपको फोन पे कर देते हैं। हमें रूपयों की जरूरत है परन्तु हमारे पास एटीएम भी नहीं है। उनके द्वारा काफी निवेदन और परेशानी बताए जाने पर मैंने 10 हजार रुपए उन्हे नगदी दे दिये और मेरे फोन पे पर 10 हजार रुपए भी प्राप्त हुए।


इसके बाद उन्होंने यह राशि अपने मित्र अमित पोरवाल को भेजी लेकिन इसके बाद ही यह राशि मेरे खाते में होल्ड हो गई। जब बैंक से इस संबंध में जानकारी ली गई तो यह बताया गया कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। मंडी पुलिस ने उक्त मामले को जाँच में लिया है। इस तरह के मामलों को देखने के बाद अनजान व्यक्ति से रुपयों की आनलाइन लेनदेन में खतरा हो सकता है, इसलिए सावधानी और सतर्कता आवश्यक है।

Share:

Next Post

घर-घर में विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश

Thu Sep 1 , 2022
सुबह से ही श्रीगणेश भक्तों का शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया था घर-घर में विराजे बप्पा, शहर में 120 स्थानों पर लगीं झांकियां, भक्तो में उत्साह सिरोंज। बुधवार से गणेश उत्सव पर्व की धूम शुरू हो गई है। वहीं घर-घर में बप्पा की श्रद्धाभाव से के साथ स्थापना […]