व्‍यापार

दिवाली से पहले SBI ने ग्राहकों को दिया बंपर तोहफा, FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को दिवाली से पहले बंपर तोहफा दिया है. बैंक ने सावधि जमा (Fixed Deposit- FD) रेट्स में 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. नई ब्याज दरें (interest rates) दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 22 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. वरिष्ठ नागरिक सबसे बड़े लाभार्थी हैं.

वहीं SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1% अतिरिक्त FD ब्याज देता है. SBI पेंशनर्स 5 से 10 साल की अवधि के लिए FD पर 7.65% ब्याज ले सकते हैं.

जानिए नए FD रेट्स
एसबीआई ने 211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि वाली FD 80 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि करके 5.50% कर दी है. यह पहले 4.70% थी. नए रेट 22 अक्टूबर से लागू हैं.


इसके अलावा, बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों तक परिपक्व होने वाली FD पर 4.65% की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह 2 साल से 3 साल से कम के कार्यकाल की एफडी पर ब्याज को 5.65% से बढ़ाकर 6.25% कर दी गई है.

46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 4.50% कर दिया गया है, जबकि 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के लिए 5.60% से बढ़ाकर 6.10% की गई है.

एसबीआई ने 3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल वाली एफडी पर 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 5 साल से 10 साल वाली एफडी पर पर 6.10% और 10 साल तक के कार्यकाल 6.10% की दर से ब्याज दे रहा है. 7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर दर 3% पर अपरिवर्तित है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI FD की नई दरें
वरिष्ठ नागरिक को 5 साल और 10 साल तक के कार्यकाल पर 6.90% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि के लिए 6 प्रतिशत की पेशकश की गई है. वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल पर 6.60% की दर की पेशकश की जाती है. जबकि 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि के लिए FD पर 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करके 6.15% से 6.75% कर दिया गया है. 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के कार्यकाल पर वर्तमान 6.10% से 6.60%, और 46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 4.5% से 5% कर दिया गया. 7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर 3.50% पर अपरिवर्तित रहती है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)
एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Share:

Next Post

पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर, भारत ने आतंकवाद पर दी ये नसीहत

Sat Oct 22 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (financial action task force-FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। एफएटीएफ आतंकवादी वित्त पोषण और मनी लॉन्ड्रिंग (terrorist financing and money laundering) पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था है। पाकिस्तान को लगभग चार साल पहले एफएटीएफ की ग्रे सूची में डाला गया था। […]