इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिंधिया के आने के पहले समर्थकों ने तुलसी पर डाले डोरे

  • कांग्रेस से आए कई नेताओं को चाहिए संगठन में पद या फिर निगम-मंडल से आस

इंदौर। सालभर पहले सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए कई नेताओं को अपने राजनीतिक पुनर्वास की आस है। कोई भाजपा संगठन में पद पाना चाह रहा है तो कोई निगम-मंडल से आस लगाए बैठा है। चूंकि कल राज्यसभा सांसद सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, उसके पहले ही आस लगाए नेताओं ने मंत्री सिलावट पर डोरे डालना शुरू कर दिए हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में सबसे ऊपर तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत का नाम आता है। इन नेताओं की सिंधिया सुनते भी हैं। सालभर पहले 28 विधायकों के साथ-साथ कई ऐसे नेता भी कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आ गए थे जो सिंधिया में विश्वास रखते थे। सिंधिया ने उपचुनाव जीतकर आए अपने खास विधायकों को मंत्री बनवा दिया, लेकिन उनके समर्थक अभी भी अपने राजनीतिक पुनर्वास को लेकर आस लगाए बैठे हैं। इनमें मोहन सेंगर, अजय सेंगर, राजू चौहान, पवन जायसवाल, विपिन खुजनेरी, प्रमोद टंडन, पप्पू शर्मा, राजेश पांडे जैसे नेता शामिल हैं। सिंधिया कल दोपहर भोपाल आ रहे हैं और रात भी भोपाल में ही रूकेंगे। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री सहित प्रदेश संगठन से चर्चा होना है और माना जा रहा है कि वे समर्थकों के लिए भी बात करेंगे। इसके पहले मंत्री सिलावट के साथ सिंधिया समर्थकों की बंद कमरों में बातचीत चल रही है। दरअसल समर्थक सिलावट के माध्यम से अपनी बात सिंधिया तक पहुंचाना चाह रहे हैं। इनमें कुछ समर्थक सिलावट से भी जुड़े हैं। सिलावट का जोर अपने समर्थकों को भी भाजपा संगठन में पद दिलवाने पर है। चूंकि कुछ निगम-मंडल में भी नियुक्तियां होना है, इसलिए माना जा रहा है कि इनमें सिंधिया के खास समर्थकों को उपकृत किया जाएगा।


Share:

Next Post

कनाडा: मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचला, PM ट्रुडो ने कहा- नफरत घातक है ये रूकना चाहिए

Tue Jun 8 , 2021
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 9 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कनाडा पुलिस (canada police) ने इसे हेट क्राइम बताते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार के मुस्लिम […]