उत्तर प्रदेश चुनाव देश मध्‍यप्रदेश

UP के चुनावी नतीजों से पहले यहां हुआ मिर्ची हवन, योगी आदित्‍यनाथ के लिए की गई जीत की कामना

उज्‍जैन । UP चुनाव परिणाम (UP Election Results) आने से पहले महाकाल की नगरी उज्‍जयनी (Mahakal City Ujjayani) में मिर्ची हवन (Mirchi Havan) किया गया. साधु संतों ने कहा कि कई वर्षों से मिर्ची हवन होता आ रहा है और मिर्ची हवन करने पर कभी भी असफलता नहीं मिली है. मिर्ची यज्ञ का नतीजा इतिहास के पन्नों पर दर्ज है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का उज्जैन (Ujjain) से गहरा नाता है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  कई बार उज्जैन (Ujjain)  आ चुके हैं. भर्तृहरि गुफा में नाथ संप्रदाय की गद्दी पर बैठे रामनाथ महाराज बताते हैं कि गादीपति बनाए जाने के वक्त योगी आदित्यनाथ ने ही धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया था.



योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची हवन किया गया है. मिर्ची हवन शत्रु पर विजय पाने का सबसे कारगर साधन है. रामनाथ महाराज के मुताबिक मिर्ची हवन के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय भी मांगा गया है.

रामनाथ महाराज के मुताबिक एग्जिट पोल से भी स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है. महंत योगी रामनाथ महाराज ने पत्र में जिक्र किया है कि शत्रु पर विजय पाने के लिए पीतांबरा बगलामुखी मां की 10 विधाओं में से मिर्ची हवन आठवें स्थान पर है.

गौरतलब है कि साल 1962 में चीन से युद्ध विराम के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने पितांबरा सिद्ध पीठ दतिया में 11 दिन का तांत्रिक महायज्ञ करवाया था. दावा है कि नौवें दिन ही चीन ने आक्रमण रोक दिया. इसके बाद 11वें दिन अंतिम अवधि के साथ चीन ने सेना बुलवा ली थी.

इसके अलावा साल 1965 और 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी गुप्त रूप से तांत्रिक महायज्ञ और मिर्ची हवन कराया गया था. इसी तरह 1977 में चुनाव हारने के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कांगड़ा बगलामुखी मंदिर में अनुष्ठान करवा कर साल 1980 में जीत हासिल की थी.

 

Share:

Next Post

रूसी हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूस के खिलाफ नहीं लड़ना चाहता NATO, नहीं चाहिए उसकी सदस्यता

Wed Mar 9 , 2022
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वह अब यूक्रेन की नाटो (NATO) सदस्यता के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं। यही वह बड़ा मुद्दा है, जिसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) की जड़ माना जा रहा है. मास्को को शांत करने के उद्देश्य से […]