क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पुलिस से पहले पत्रकार पहुंचे सट्टा ठिकाने पर, मची भगदड़

अशोकनग। सांसद डॉ.केपी यादव  (MP Dr.KP Yadav) द्वारा जिले भर में बेकाबू रूप से चल रहे सट्टा-जुआ-टांग (speculative gambling) पर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के बावजूद भी जुआ-सट्टे जैसे आपराधिक गतिविधियों पर पुख्ता तौर पर पुलिस का अंकुश दिखाई नहीं दिया है।

दर असल, बीते बुधवार को सांसद डॉ.केपी यादव ने कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक में एसपी रघुवंश भदौरिया के उपस्थित न होने पर नाराजगी जताते हुए एएसपी प्रदीप पटेल से जिले भर में चल रहे सट्टा,जुआ,टांग,तितली को लेकर सवाल-जबाव किए थे। सांसद द्वारा इस तरह के आपराधिक कृत को सख्ती से रोक लगाने की बात करने के बावजूद भी जिले के विभिन्न सट्टे,जुये,तितली के ठिकाने बेखौफ रूप से चलते नजर आए।



जुये-सट्टे को लेकर सांसद की नाराजगी के बीच पुलिस तो जैसे आंखों पर पट्टी बांध कर बैठी दिखाई दी पर गुरुवार को जब शहर के पत्रकारों ने सांसद की आवाज पर सट्टे के ठिकानों पर भ्रमण किया तो लाईन लगाकर खड़े सट्टे-तितली जैसी गतिविधियों में लिप्त सटोरियों में भगदड़ मच गई।

इतना ही नहीं पुलिस को खबर करने पर पुलिस मुख्य सट्टा खाईबाजों के निकलने के बाद ठिकाने पर पहुंच सकी। बताया गया कि पुलिस ने शहर के पुराने बाजार स्थित एक सट्टे के ठिकाने से बड़ी मात्रा में सट्टा उपकरण जब्त किए हैं।

जिला मुख्यालय पर अनेकों ठिकानों के अलावा मुंगावली, चंदेरी,पिपरई आदि पुलिस थाना अंतर्गत भी इस तरह की गतिविधियां बेखौफ जारी हैं। जगह-जगह जुआ,सट्टा, तितली और टांग के ठिकाने कायम हैं, जहां इन्हें बेखौफ रूप से अंजाम दिया जा रहा है। कहना यहां तक है कि जो वर्तमान समय इस तरह के आपराधिक कृतों की गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं इस तरह पहले कभी दिखाई नहीं दीं।

Share:

Next Post

UNHRC के साथ इन 32 देशों ने रूस को दिया बड़ा झटका

Fri Mar 4 , 2022
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की प्रतिनिधि स्तर (representative level) की वार्ता के बीच युद्ध 9वें दिन भी जारी है। रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiev) में पहुंच चुके हैं और मिसाइल अटैक के साथ इलाके में कई हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) […]