इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्टार्टअप में निवेश के बताए फायदे, डाटा सेंटर भी बनेगा

  • कलेक्टर ने निवेशकों से किया आव्हान, वित्तीय संस्थाएं, बैंक भी करे मदद, बढ़ेंगे उनके डिपॉजिट भी

इंदौर। 13 मई को स्टार्टअप पॉलिसी की लॉन्चिंग और कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इंदौर आकर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। इंदौर को स्टार्टअप का अब बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने निवेशकों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक स्टार्टअप में निवेश करें और वित्तीय संस्थाएं, बैंक भी मदद करें। इससे उनके डिपॉजिट्स भी आने वाले समय में बढ़ेंगे ही। इंदौर में इकोनिमक कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क तो बनाया ही जा रही है, वहीं डाटा सेंटर के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप और विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक रखी गई, जिसमें कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डॉ निशांत खरे तथा श्री सावन लड्डा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। इको सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेशकों का उन्होंने आह्वान किया कि वे स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए अधिक से अधिक निवेश करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एंजेल नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। निवेशकों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे स्टार्टअप के क्षेत्र में निवेश करें।


उन्होंने बताया कि इंदौर में इकोनामिक कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है। डाटा सेंटर बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इंदौर को स्टार्टअप का हब बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. निशांत खरे ने कहा कि इंदौर में निवेशक विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं। स्टार्टअप में भी उन्हें निवेश करना चाहिए। स्टार्टअप में निवेश के उन्होंने फायदे भी बताएं। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्टार्टअप के पनपने का बेहतर अनुकूल वातावरण है। पर्याप्त संसाधन एवं सुविधाएं हैं। आवश्यकता है बस निवेश कर अच्छे स्टार्टअप को प्रमोट किया जाए। हमारा प्रयास है कि स्टार्टअप और निवेशक एक प्लेटफार्म पर आएं, जिससे कि दोनों को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि इंदौर में एक सपोर्ट सिस्टम भी डेवलप किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सावन लड्डा ने आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टार्टअप्स से जुड़े श्री तौसीफ खान,श्री विवेक जैन, श्री विजित तथा श्री राजीव रंजन ने अपनी सफलता की कहानियां बताई। कार्यक्रम में बताया गया कि स्टार्टअप को कब, क्यों और कैसे निवेश की आवश्यकता होती है। इस विषय पर ग्रुप डिस्कशन भी रखा गया। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 13 मई को मध्यप्रदेश की स्टार्टअप पालिसी की लांचिंग होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विशेष तौर पर मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के चयनित स्टार्टअप उद्यमियों से संवाद करेंगे।

Share:

Next Post

ग्वालियर SDM ने महिला नेता से बोले अभद्र बोल, कहा-“हट हट यहां से, यू जस्ट शटअप नॉनसेंस लेडी”

Thu May 12 , 2022
ग्वालियर । ग्वालियर (Gwalior) में बुधवार को SDM के बिगड़े बोल से सियासी बवाल मच गया. SDM सीबी प्रसाद (CB Prasad) और आम आदमी की प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा (maniksha) के बीच बहस हो गयी. SDM अपना आपा खो बैठे और मनीक्षा को उन्होंने बदजुबानी कर दी. महिला नेता ने SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग […]