देश

Bengaluru: दो विमानों के बीच अचानक उड़ने लगा ड्रोन, बड़ा हादसा टला

बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के एयरपोर्ट (Airport ) पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो विमानों (between two planes) के बीच अचानक से ड्रोन उड़ने (Drone suddenly flying) लगा. वहीं ड्रोन की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान रनवे पर पहुंचे. दरअसल, बीते मंगलवार को बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक ड्रोन हवा में दो इंडिगो विमानों (two indigo planes) के बीच अचानक से आ गया, जिसके चलते दोनों फ्लाइट के पायलट सकते में आ गए. आनन-फानन में उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को अलर्ट किया।


वहीं हवाई अड्डे के अधिकारियों ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले ऑपरेटर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह मामला बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) का है. एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिली थी, जब एक विमान उड़ान भर रहा था. कथित तौर पर सैफ्रॉन और केसरिया रंग का ड्रोन रनवे पर नजर आया था।

बता दें कि हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की अनुमति नहीं है, लेकिन ड्रोन देखे जाने से चिंता बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केआईए सूत्रों ने कहा कि पहले पायलट ने तुरंत एटीसी को सतर्क किया और शिकायत दर्ज की गई।

हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगली उड़ान भरने वाली फ्लाइट को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा. एटीसी अधिकारियों ने मामले की सूचना हवाईअड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र को दी, जिसने जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, “इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस प्रकार का उपकरण था, यह किस दिशा से आया था और यह दोनों विमानों के कितने करीब आया था.” मामले की सूचना एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी सीआईएसएफ टीम को भी दी गई. हवाईअड्डा पुलिस ड्रोन ऑपरेटर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर सकती है।

Share:

Next Post

Liver: लिवर कमजोर होने से पहले बॉडी देती है ऐसे इशारे, तुरंत हो जाएं सतर्क

Fri Sep 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। लिवर (Liver )मानव शरीर का सबसे बड़ा अंदरूनी (insider)अंग है जो हमारे लिए कई तरह के जरूरी काम करता है, जिसमें भोजन (Meal)को तोड़ने के लिए पित्त बनाना, न्यूट्रिएंट्स (Nutrients)को स्टोर करना और बीमारी (Disease)से रक्षा करना शामिल है. इस ऑर्गन (organ)में जरा भी परेशानी आ जाए तो लेने के देने […]