बड़ी खबर

बेनीवाल ने फिर चेताया, कृषि कानून वापस नहीं लिया तो देश भर में होगा किसान आंदोलन

नागौर । कुछ दिनों पहले तक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर किसान आंदोलन के कारण एनडीए सरकार से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी देने वाले आरएलपी अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के अन्नदाताओं की भावना को समझें और किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक रुख अपनाते हुए कृषि बिल वापस लें अन्यथा यह किसान आंदोलन देश भर में होगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने दो टूक कहा था कि केंद्र सरकार कृषि से जुड़े तीनों बिल तत्काल वापस लेना चाहिए। उन्होंने पत्र में किसानों को दिल्ली में बातचीत के लिए उचित स्थान देने की भी मांग की थी।

बेनीवाल ने पत्र में लिखा था कि भीषण सर्दी और कोरोनाकाल में भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। जो शासन के लिए शोभनीय नहीं है। तीनों बिलों को वापस लेते हुए किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें।

Share:

Next Post

लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ा

Sat Dec 12 , 2020
लाहौर । पाकिस्तान के लाहौर में 19वीं सदी के शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फीट ऊंची एक प्रतिमा को शुक्रवार को कुछ उपद्रवियों ने तोड़ दिया। पाकिस्तान के लाहौर के हरबंसपुरा निवासी जहीर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह उपद्रवी पाकिस्तान में कुछ कट्टरपंथियों के भाषणों से परेशान थे। […]