आचंलिक

बेतवा रिपटा का घाट पर लगा कार्तिक पूर्णिमा पर मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

गंजबासौदा। बेतवा रिपटा घाट पर बैकुंठी चौहदस एंव कार्तिक पूर्णिमा के अबसर पर मेले का आयोजन हुआ इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई एंव पूजन अर्चन कर दीपदान किए। आयोजित मेले में बच्चों के खेल खिलौने से लेकर खाने-पीने की सामग्री के स्टाल लगे हुए थे। दिनभर मेले का लुफ्त उठाने लोगों की भीड़ रिपटा घाट पर लगी रही। देर शाम तक मेले का संचालन हुआ अंधेरा होते ही पूरा प्रांगण खाली हो गया यहां मेले में आने वाले दुकानदारों ने सुबह 5 बजे से ही अपने तंबू लगाना शुरू कर दिए थे। भीड़ के कारण यहां दुकानदारों की अच्छी खासी ग्राहकी हो गई।


सोमवार को एक माह तक चलने वाले कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं का सुबह 4 बजे से नदी के घाट पर आना शुरू हो गया था। पूर्णिमा पर एक महीने से विभिन्न घाटों पर स्नान कर रही महिलाओं ने बेतवा नदी तट पर सुबह स्नान पूजन के साथ कार्तिक मास का समापन किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए एवं रिपटा घाट जालफा घाट और सतधारा पर मेले का आयोजन हुआ । कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवताओं की दीपावली मनाई जाती है। इस दिन दीपदान का भी बहुत महत्व बताया गया है सैकड़ों लोगों ने रिपटा घाट पर दीपदान भी किए।

Share:

Next Post

10 साल पुराने मंदिर को संवार रहे, प्राचीन मंदिरों की सुध नहीं

Tue Nov 8 , 2022
नदी के संरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर युवाओं ने पदयात्रा निकाली विदिशा। समाजसेवी और बेतवा नदी से लगाव रखने वाले लोग चाहते हैं कि नदी की सूरत और घाटों की मरम्मत की जाए। इसके लिए कई जतन किए जा चुके हैं। लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। नदी के संरक्षण सहित अन्य […]