• img-fluid

    भोपाल: हबीबगंज जीआरपी थाने का नाम भी हुआ रानी कमलापति

  • June 09, 2023

    भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के शासकीय रेलवे पुलिस थाना हबीबगंज (Government Railway Police Station Habibganj) का नाम (name change) अब शासकीय रेलवे पुलिस थाना रानी कमलापति (Government Railway Police Station Rani Kamlapati) हो गया है। इस संबंध में 7 जून को मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने दी।


    उल्लेखनीय है कि पूर्व में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जा चुका है। इसके बाद से ही हबीबगंज थाने का नाम बदलने की भी मांग लगातार उठ रही थी। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई राजनेताओं ने यह मांग उठाई थी। इसके बाद हबीबगंज जीआरपी थाना और शासकीय थाना का नाम बदल दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से गजट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था। अब दोनों थानों का नाम भी रानी कमलापति कर दिया गया है।

    सरकार की तरफ से प्रकाशित राजपत्र में कहा गया है कि शासकीय रेलवे पुलिस थाना और सरकारी पुलिस थाना हबीबगंज का नाम भी रानी कमलपति हो गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गजट जारी किया गया है।

    Share:

    मध्य प्रदेश में चल रहा है सामाजिक और आर्थिक क्रांति का दौरः शिवराज

    Fri Jun 9 , 2023
    – बेहट में महाविद्यालय खोलने एवं बेहट का नाम तानसेन नगर करने समेत की अनेक घोषणाएं भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को गान महर्षि संगीत सम्राट तानसेन (Anthem Maharishi Sangeet Samrat Tansen) की जन्म-स्थली बेहट (Birthplace Behat) में सरकार का खजाना खोलकर बहुप्रतीक्षित बड़े-बड़े विकास कार्यों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved