भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के शासकीय रेलवे पुलिस थाना हबीबगंज (Government Railway Police Station Habibganj) का नाम (name change) अब शासकीय रेलवे पुलिस थाना रानी कमलापति (Government Railway Police Station Rani Kamlapati) हो गया है। इस संबंध में 7 जून को मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जा चुका है। इसके बाद से ही हबीबगंज थाने का नाम बदलने की भी मांग लगातार उठ रही थी। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई राजनेताओं ने यह मांग उठाई थी। इसके बाद हबीबगंज जीआरपी थाना और शासकीय थाना का नाम बदल दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से गजट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था। अब दोनों थानों का नाम भी रानी कमलापति कर दिया गया है।
सरकार की तरफ से प्रकाशित राजपत्र में कहा गया है कि शासकीय रेलवे पुलिस थाना और सरकारी पुलिस थाना हबीबगंज का नाम भी रानी कमलपति हो गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गजट जारी किया गया है।
– बेहट में महाविद्यालय खोलने एवं बेहट का नाम तानसेन नगर करने समेत की अनेक घोषणाएं भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को गान महर्षि संगीत सम्राट तानसेन (Anthem Maharishi Sangeet Samrat Tansen) की जन्म-स्थली बेहट (Birthplace Behat) में सरकार का खजाना खोलकर बहुप्रतीक्षित बड़े-बड़े विकास कार्यों की […]
नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram of Madhya Pradesh) में बुरी तरह से घायल मरीज कोबरा सांप (cobra snake) का दो दिन तक डॉक्टर ने इलाज कर सांप को नया जीवन दिया है. नर्मदापुरम के इटारसी पशु चिकित्सालय (Itarsi Veterinary Hospital, Narmadapuram) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वेटरनरी डॉक्टर (veterinary doctor) द्वारा जख्मी कोबरा […]
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले (Unnao District) में बीते दिनों सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) के एक गांव में एक दलित युवती का शव उसके घर के आंगन में मिला था. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. शक्तिवर्धक दवा खाकर पहुंचा था […]
11 गुरुद्वारा प्रमुख व सिख समाज का शिष्टमंडल रामेश्वर से मिला संतनगर। गत दिवस गुरुनानक देव जयंती पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन श्रीगुरुनानक देव के नाम से किये जाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है । बुधवार को भोपाल के लगभग 11 गुरुद्वारा प्रमुखों सहित सिक्ख समाज के […]