बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

– रातभर सजी-संवरी बैठी रही दुल्हन, मिन्नतों के बाद नहीं पसीजे दहेजलोभी

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक परिवार में लड़की की शादी (girl’s wedding) की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन सज-धज (bride getting ready) कर तैयार थी। बरात का इंतजार (waiting for the wedding) किया जा रहा था, लेकिन दूल्हा दहेज में कार या पांच लाख रुपये नकद (Car in dowry or five lakh rupees in cash) लेने पर अड़ा था। वधु पक्ष ने काफी मिन्नतें की, लेकिन वर पक्ष के लोग नहीं माने। दुल्हन रातभर शादी के जोड़े में बैठी रही। वहीं दुल्हन के पिता ने जब समधी से बात की तो उसने कहा कि 5 लाख रुपए कैश और कार चाहिए, तभी बारात लगेगी। अंतत: दुल्हन ने एसपी देहात को फोन पर घटना की जानकारी दी। बैरसिया थाना पुलिस ने दूल्हे और परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि बैरसिया में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी वार्ड नंबर-17 हटोर मोहल्ला, रायसेन निवासी युसूफ खां के बेटे सफकत आजम के साथ तय हुई थी। शनिवार की रात निकाह था। बेटी के दहेज में निकाह के पूर्व ही 5 लाख रुपये का गृहस्थी का सामान वर पक्ष को सौंप दिया गया था। साथ ही बारात वाले दिन होंडा शाइन बाइक देने की बात हुई थी।

शनिवार शाम बारात ललरिया पहुंचनी थी, लेकिन बारात नहीं आई। लड़की के पिता ने समधी यूसुफ खां से मोबाइल पर बात करते हुए बारात के बारे में पूछा तो यूसुफ खां बोले कि दहेज में हमें कार और 5 लाख रुपये नगदी चाहिए। इसके बाद ही बारात आएगी। दुल्हन के पिता ने होने वाले दामाद शफकत आजम, उनके भाई नाजिम, फैसल तथा समधन फरजाना बी से बात कर काफी मिन्नतें कीं, लेकिन कोई भी नहीं माना। सभी ने कहा कि हमें दहेज में कार के साथ 5 लाख रुपये मिलेंगे तब ही बारात आएगी।

घर पर शादी की तैयारी होने के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। घर के सभी लोग मानसिक तनाव में आ गए। इस बीच युवती ने एसपी देहात किरण लता केरकेट्टा को देर रात मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी को निर्देशित कर तत्काल दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद ललरिया चौकी प्रभारी ने फरियादी पक्ष को थाने भेजा। पुलिस ने शिकायत पर मोहम्मद यूसुफ खां, सफकत आजम, नाजिम, फैसल और फरजाना बी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैसे एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए रूस-यूक्रेन?

Mon Mar 7 , 2022
– योगेश कुमार गोयल रूस और यूक्रेन की जंग, दिन बीतने के साथ तबाही की नई तस्वीर पेश कर रही है। इस जंग में दोनों देशों के सैनिकों के अलावा काफी आम लोग भी मारे जा चुके हैं। एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की गोलीबारी के कारण और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई […]