भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

29 मार्च को आएगा भोपाल नगर निगम का बजट

  • निगम राजधानीवासियां पर नया टैक्स नहीं लगाएगा

भोपाल। शहर सरकार का बजट 29 मार्च को आएगा। अबकी बार भी निगम प्रशासन जनता को राहत दे सकता है। न नया टैक्स लगाएगा और न ही मौजूदा टैक्स में बढ़ोतरी करेगा। करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का यह बजट होगा। वॉटर-सीवरेज नेटवर्क, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर ज्यादा फोकस रहेगा। पहले बजट 25 मार्च को पेश होने वाला था, लेकिन इसे 29 मार्च को पेश करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासक गुलशन बामरा इसे मंजूरी देंगे। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी के लिए यह तीसरा बजट है, जो वे ही पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022-23 के बजट में जल दर, बिल्डिंग परमिशन-लाइसेंस फीस और स्वच्छता शुल्क आदि नहीं बढ़ाया जाएगा। वर्ष 2020 में निगम परिषद के भंग होने के बाद यह लगातार तीसरा बजट है, जिसे अफसरों ने बनाया और वे ही मंजूरी देंगे।


निगम परिषद होने पर अफसर बजट बनाकर पहले मेयर इन कौंसिल से मंजूर कराते हैं, फिर महापौर परिषद की बैठक में पेश करते हैं, यानी बजट की मंजूरी परिषद से होती है। पिछले तीन बजट कमिश्नर केवीएस चौधरी की देखरेख में बना है। प्रशासक के तौर पर संभागायुक्त बामरा इसे मंजूरी देंगे। कमिश्नर कोलसानी ने बताया, 29 मार्च को बजट पेश करेंगे।

Share:

Next Post

मार्च का माह... महंगाई से निकल रही आह!

Mon Mar 28 , 2022
आटा, तेल, दूध, घी, गैस और पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई महंगाई 7 दिन में छठवी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे बढ़े, पांच दिन में 3.70 रुपए महंगे हुए भोपाल। तेल कंपनियों ने इस हफ्ते 5वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। रविवार को पेट्रोल […]