भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है भारत

  • केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के समापन अवसर पर कहा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जहां एक तरफ निरंतर विकास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनी सभ्यता और संस्कृति की जड़ों की ओर भी लौट रहा है। अपनी संस्कृति को सब तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि हम संस्कृति से जुड़ी कहानियां भी लोगों तक पहुंचाएं। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने रविन्द्र भवन में चित्र भारती फि़ल्म फेस्टिवल के चतुर्थ संस्करण के समापन समारोह में कही। मुरुगन ने कहा कि भारतीय साहित्य में अनेक ऐसी कहानियां भरी पड़ी है, जो भारत की संस्कृति को दर्शाती हैं लेकिन मुझे हैरत होता है कि आखिर इन पर फिल्में क्यों नहीं बनाई जाती?। वर्तमान समय में फिल्में एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिये दुनिया तक भारत की बात पहुंचाई जा सकती है। मुरुगन ने कहा कि फि़ल्म फेस्टिवल में देशभर से बड़ी संख्या में फि़ल्म निर्माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है, यह महत्व की बात है।

Share:

Next Post

29 मार्च को आएगा भोपाल नगर निगम का बजट

Mon Mar 28 , 2022
निगम राजधानीवासियां पर नया टैक्स नहीं लगाएगा भोपाल। शहर सरकार का बजट 29 मार्च को आएगा। अबकी बार भी निगम प्रशासन जनता को राहत दे सकता है। न नया टैक्स लगाएगा और न ही मौजूदा टैक्स में बढ़ोतरी करेगा। करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का यह बजट होगा। वॉटर-सीवरेज नेटवर्क, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर ज्यादा […]