भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

5 फरवरी तक चलेगा भोपाल का बूथ विस्तारक अभियान

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया

भोपाल। भाजपा प्रदेशाध्यक्षी वीडी शर्मा ने बूथ विस्थारक योजना को 5 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक योजना शुरू की है, जिसका आज 10 वां दिन है। इस योजना के अंतर्गत काफी अच्छा काम हुआ है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। पहले यह योजना सिर्फ 10 दिनों के लिए थी, लेकिन जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, उन्हें हासिल करने में कोई कसर बाकी न रहे, इसके लिए हम इस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत दो काम प्रमुख रूप से किये जाने थे, जिनमें से एक था बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन और दूसरा था बूथों का डिजिटलाइजेशन। शर्मा ने कहा कि योजना के अंतर्गत बीते 10 दिनों में हमने 90 प्रतिशत से अधिक बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर लिया है। शर्मा ने कहा कि कुछ ग्रामीण इलाकों मे तकनीकी दिक्कतों के कारण बूथों के डिजिटलाइजेशन का कुछ काम बाकी रह गया है। योजना की बढ़ाई गई अवधि में हम इस काम को भी पूरा करेंगे।


पार्टी और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर
शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पार्टी के 20 हजार से अधिक विस्तारकों ने, हमारे मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन पदाधिकारियों ने 10-10 घंटे काम किया है। उनकी सक्रियता से पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। शर्मा ने कहा कि बात सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बल्कि इस योजना में कई अदभुत काम हुए हैं। कमल पुष्प अभियान में हमने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया, तो विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों और युवाओं को पार्टी से जोडऩे के काम भी हुए हैं।

Share:

Next Post

ग्रामीणों के साथ मिलकर चौपाल पर बनेगा गांव का मास्टर प्लान

Mon Jan 31 , 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया आह्वान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिए ग्रामीणों का आव्हान किया है कि सभी एक दिन गांव में बैठकर गांव का मास्टर प्लान बनाये। राज्य सरकार उसी अनुरूप विकास की योजनाएँ बनाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज में 36 करोड़ […]