बड़ी खबर

अजित पवार गुट को बड़ा झटका, शपथग्रहण में शामिल सभी 9 विधायकों को NCP ने ठहराया अयोग्य

मुंबई। अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को NCP अनुशासन समिति ने प्रस्ताव पास किया है। जिसमें अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है। इससे पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी नेता ने कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला।

शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है। अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है। उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। हम लोग संघर्ष करेंगे। हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे। लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है। जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे। एनसीपी हमारे साथ है। सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा है।


शरद पवार ने कहा कि कहा कि महाराष्ट्र को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। धार्मिक विवाद भड़काया जा रहा है। हम महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रुकेंगे। महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। भाजपा पर हमलावर होते हुए एनसीपी चीफ ने कहा कि बीजेपी हमेशा इस तरह का खेल करती रही है। बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे।

Share:

Next Post

17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक

Mon Jul 3 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने ट्वीट कर बताया कि (Tweeted that) विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting) 17 और 18 जुलाई को (On July 17 and 18) बेंगलुरु में होगी (Will be Held in Bengaluru) । विपक्ष की बैठक पहले शिमला में होनी थी, लेकिन गुरुवार […]