बड़ी खबर

कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेन्द्र सिंह BJP में शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइन पोस्ट की थी, इसके बाद ही ये संभावना जताई जाने लगीं थी कि विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में विजेंद्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा सदस्यता ग्रहण कराई और पटका पहनाकर स्वागत किया. विजेंद्र सिंह की राजनीति में एंट्री 2019 में हुई थी जब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.


दिल्ली साउथ से मिली थी हार
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने 2019 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. पहले ही चुनाव में पार्टी ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. पहले ही चुनाव में उन्हें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद विजेंद्र सिंह राजनीति में उनके एक्टिव नहीं रहे. दिसंबर 2023 में उन्होंने राजनीति से संन्यास के भी संकेत दिए थे. हालांकि कुछ दिन पहले से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह राजनीति में वापसी कर सकते हैं.

Share:

Next Post

लखनऊ: सुरक्षाकर्मियों की हिरासत से 36 तस्कर फरार, पेट में छिपाकर लाए थे सोना

Wed Apr 3 , 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोने की तस्करी के शक में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए 36 यात्री फरार हो गए. सभी यात्री सीमा शुल्क अधिकारियों की हिरासत में थे. वह शारजाह से सोने की तस्करी कर फ्लाइट के जरिए लखनऊ पहुंचे थे. वह […]