मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री की बहन ने थामा भाजपा का दामन

खरगोन। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) से पहले राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर जारी है। अब खरगोन जिले के महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ Congress MLA and former minister Vijayalakshmi Sadho) की बहन ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। माना जा रहा है कि भाजपा का ये दांव कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ाएगा। अगले चुनाव में उन्हें विजयलक्ष्मी (Vijayalakshmi) के सामने खड़ा किया जा सकता है।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को खरगोन जिले में हैं। जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में प्रमिला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विजयलक्ष्मी साधौ और प्रमिला साधौ के पिता भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ के सामने प्रमिला साधौ को टिकट दे सकती है।


प्रमिला साधौ ने कहा है कि कभी कभी परिस्थितियां और विपरीत विचार आपको सही दिशा में निर्णय लेने पर मजबूर कर देते हैं। मैंने भी आज निर्णय लिया है सही दिशा में जाने का। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, पूरी मेहनत के साथ पूरी करूंगी। कोशिश करूंगी कि मेरे पिताजी की तरह कोई ऐसा काम कर जाऊं कि मेरे मरने के बाद भी लोग मुझे याद रखें। परिस्थितियां क्यों बनी, ये मैं वक्त आने पर बताऊंगी। कांग्रेस में अगर मेरी काबलियत, मेरी अच्छाई का आकलन सही तरीके से किया जाता, तो मैं यहां खड़ी नहीं होती।

Share:

Next Post

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई बिहार के पटना में

Fri Jun 30 , 2023
पटना । बिहार के पटना में (In Patna, Bihar) पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण (Due to the Rains for the last 24 Hours) कई क्षेत्रों में (In Many Areas) जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई (Water Logging Situation has Arisen) । पटना में इस बारिश ने नगर निगम की पोल खोल […]